Her elder brother tortured a minor at 16; The victim accused the mother of saving her brother in a complaint to the police | 16 साल की नाबालिग से उसके सगे भाई ने ज्यादती की; पीड़िता ने पुलिस से शिकायत में मां पर लगाया भाई को बचाने का आरोप

Her elder brother tortured a minor at 16; The victim accused the mother of saving her brother in a complaint to the police | 16 साल की नाबालिग से उसके सगे भाई ने ज्यादती की; पीड़िता ने पुलिस से शिकायत में मां पर लगाया भाई को बचाने का आरोप


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Her Elder Brother Tortured A Minor At 16; The Victim Accused The Mother Of Saving Her Brother In A Complaint To The Police

भोपाल20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नरसिंहपुर के कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखी गई है, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

  • बालिका की रिपोर्ट पर नरसिंहपुर कोतवाली में मामला दर्ज, आरोपी भाई और मां दोनों गिरफ्तार
  • आरोपी पर 376 के अलावा अन्य धाराओं में मामला दर्ज, पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेजा

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में चार दिन के अंदर रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक और मामला सामने आया है। यहां पर सगे भाई ने अपनी बहन के साथ ज्यादती की। इस मामले में पीड़िता ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इतना ही नहीं, मामले में बेटे के कृत्य को छुपाने और बेटी पर दबाव बनाने के लिए मां ने भी पूरा साथ दिया है।

जानकारी के मुताबिक, नरसिंहपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र की 16 वर्षीय नाबालिग ने अपने सगे भाई पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस मामले में बालिका ने अपनी मां पर भाई को बचाने का भी आरोप लगाया है। जहां बालिका की रिपोर्ट पर नरसिंहपुर कोतवाली में धारा 376 के अलावा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल प्रभाव से आरोपी भाई और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया हैं। जहां से उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

इसके पहले शुक्रवार को एक चीचली थाना क्षेत्र में दलित महिला ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद खुदकुशी कर ली थी। पीड़ित महिला तीन दिन तक थाने के चक्कर लगाती रही थी, लेकिन उसका केस दर्ज नहीं किया गया।इस मामले में जमकर हंगामा हुआ था और थाना और चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया था।



Source link