Mumbai not far away .. Poor chariot leaves full of passengers | मुंबई अब दूर नहीं.. गरीब रथ यात्रियों से फुल होकर रवाना

Mumbai not far away .. Poor chariot leaves full of passengers | मुंबई अब दूर नहीं.. गरीब रथ यात्रियों से फुल होकर रवाना


जबलपुर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • यात्रियों ने दिखाया उत्साह, उम्मीद से बेहतर बुकिंग से रेलवे ने ली राहत की साँस

आखिरकार 6 महीने के बाद ही सही लेकिन अब जबलपुर से मुंबई दूर नहीं रहा.. यह कहना था जबलपुर से मुंबई के लिए रवाना हुई गरीब रथ के यात्रियों का, जो महीनों के बाद अपने घरों को लौटने की खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे थे। कोरोना काल के दौरान शनिवार की शाम गरीब रथ एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर आकर खड़ी हुई तो यात्रियों के चेहरे खिल उठे।

यात्री मो. असलम, विपिन खरे, सुदेश वाघमारे ने बताया कि गरीब रथ एक्सप्रेस के चलने का उन्हें महीनों से इंतजार था। अब कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद रेलवे ने गरीब रथ को चलाने का निर्णय लिया, जिसकी वजह से आज वो अपने घर वापस लौट पा रहे हैं।

गरीब रथ से मुंबई जाने वाले यात्रियों की खासी भीड़ मुख्य रेलवे स्टेशन पर दिखाई दी, जिसे देखकर लग रहा था कि ट्रेन की बुकिंग उम्मीद से बेहतर हुई है। मुख्य रेलवे स्टेशन से गरीब रथ यात्रियों से फुल होकर रवाना हुई। वहीं रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार महीनों बाद शुरू हुई गरीब रथ एक्सप्रेस में शत-प्रतिशत बुकिंग हुई है, जिसे लेकर रेलवे ने राहत की साँस ली है। पी-4



Source link