Narmada, Tawa Bridge not repaired even after rain ends, MPRDC assured to improve in October | बारिश खत्म होने के बाद भी नर्मदा, तवा ब्रिज की मरम्मत नहीं हुई शुरू, एमपीआरडीसी ने अक्टूबर में सुधारने का दिया था आश्वासन

Narmada, Tawa Bridge not repaired even after rain ends, MPRDC assured to improve in October | बारिश खत्म होने के बाद भी नर्मदा, तवा ब्रिज की मरम्मत नहीं हुई शुरू, एमपीआरडीसी ने अक्टूबर में सुधारने का दिया था आश्वासन


होशंगाबाद14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहर काे जाेड़ने वाले दाे मुख्य नदियाें के ब्रिज के मरम्मत कार्य अब तक शुरू नहीं किए जा सके हैं। नर्मदा नदी पर पर हाेशंगाबाद और बुदनी के बीच नर्मदा नदी पर राेड ओवरब्रिज और बाबई राेड पर तवा नदी पर स्थित राेड ओवर ब्रिज पर बारिश के दाैरान बड़े-बड़े गड्ढे हाेने के कारण दाेनाें ही ब्रिज क्षतिग्रस्त हाे गए हैं। दाेनाें ब्रिजाें की मरम्मत का कार्य अक्टूबर माह में शुरू करने का आश्वासन एमपीआरडीसी ने दिया था, लेकिन ब्रिजाें की मरम्मत का कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है।

इधर नर्मदा ब्रिज की मरम्मत पांच साल के लिए सांवरिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास है। पिछले साल ही ब्रिज की मरम्मत का कार्य 1 कराेड़ 55 लाख रुपए की लागत से निर्माण कंपनी ने कराया था। वहीं एमपीआरडीसी के आधीन एनएच 69 सड़क पर भी बारिश के दाैरान कई स्थानों पर गड्ढे हाे रहे हैं। रसूलिया क्षेत्र में एनएच 69 पर गड्ढाें काे लेकर स्थानीय लाेग शिकायतें कर चुके हैं। बारिश समाप्त हाेने के बाद भी अब तक मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ है।

जल्द कराएंगे मरम्मत
सांवरिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंधक समीर गार्गव ने बताया कि जल्द ही नर्मदा ब्रिज की मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा। हाल में बारिश के कारण ब्रिज पर काम नहीं कराया जा सका है। हालांकि इस दाैरान ब्रिज पर सफाई का काम किया गया है। गड्ढाें और वाॅटर हाेल से मिट्टी व रेत की सफाई की जा चुकी है। जल्द ही ब्रिज की मरम्मत कराएंगे।

सड़क व ब्रिज की मरम्मत के कार्य शीघ्र ही शुरू कराए जाएंगे। बारिश के कारण अब तक पक्की मरम्मत के कार्य शुरू नहीं किए थे, ब्रिज व सड़क पर जाे बारिश में क्षतिग्रस्त हुए हैं उनकाे सुधारा जाएगा।
प्रवीण नीमजे, प्रबंधक एमपीआरडीसी



Source link