Railway boys accidentally put football in their own goal post, yet the team won 2–1 | रेलवे बॉयज के खिलाड़ी ने गलती से अपने ही गोल पोस्ट में फुटबॉल डाल दी, फिर भी 2-1 से जीती टीम

Railway boys accidentally put football in their own goal post, yet the team won 2–1 | रेलवे बॉयज के खिलाड़ी ने गलती से अपने ही गोल पोस्ट में फुटबॉल डाल दी, फिर भी 2-1 से जीती टीम


होशंगाबाद15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • न्यूयार्ड के रेलवे स्कूल मैदान पर चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता

रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब ने न्यूयार्ड के रेलवे स्कूल मैदान पर खेली जा रही फुटबॉल प्रतियोगिता के सातवें दिन का पहला मैच हंड्रेड डायल मॉर्निंग क्लब एवं रेलवे बॉयज मास्क 11 बीच मैच रोमांचक रहा। दोनों ही टीम ने हाफ टाइम के पहले एक-एक गोल किया। गलती से रेलवे बॉयज के गोल्डी द्वारा अपने ही गोल में पहला गोल मार लिया गया। इससे 1-0 की बढ़त से हंड्रेड मॉर्निंग क्लब आगे हो गया। इसके पश्चात रेलवे बॉयज़ मास्क 11 की ओर से अमन दास ने पहला गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। सेकंड हाफ में अक्षत तिवारी ने दूसरा गोल करके रेलवे बॉयस मास्क 11 को 2-1 से विजय दिलाई।

शनिवार की शाम का दूसरा मैच नेशनल फुटबाल ऑक्सीजन 2 एवं रेलवे बॉयस सेनिटाइजर 11 के मध्य खेला गया। नेशनल फुटबॉल क्लब ऑक्सीजन की टीम 2-0 से विजयी हुई। मुख्य अतिथि रेलवे चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक शुभम कुलश्रेष्ठ व एसबीएफ के सदस्य अशोक दुबे ने ख़िलड़ियों को जर्सी प्रदान की। कांग्रेस के युवा नेता शेष मेहरा ने पांच जरूरतमंद बाल खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स शू दिए। मैच के रेफरी फिरोज खान,सोनू, चिन्ना राव एवं दीपक परदेसी थे।

इसके एक दिन पहले हंड्रेड डायल मॉर्निंग क्लब विरुद्ध ग्रेट इम्यून क्लब नेशनल फुटबॉल क्लब दोनों टीमें बिना गोल किए 0-0 की बराबरी पर रहीं। दूसरा मैच कोरोना फाइटर्स विरुद्ध नेशनल फुटबॉल क्लब ऑक्सीजन 2 के मध्य खेला गया। हाफ टाइम तक दोनों ही टीमें एक दूसरे पर गोल नहीं कर सकीं। सेकंड हाफ में नेशनल फुटबॉल के भूषण कनोजिया ने हेड के द्वारा एक गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। जो जीत का कारण बनी। इस मैच में दो यलो कार्ड दिखाए गए।

आज के मैच
रविवार 4 अक्टूबर को बाहरी टीमों के मैच होंगे। इनमें गुरुकुल होशंगाबाद, हरदा पुलिस लाइन होशंगाबाद, एसएनजी होशंगाबाद की टीमें शामिल हैं।



Source link