Sitting in a car, every ball of the cricket match was betting | कार में बैठकर क्रिकेट मैच की हर गेंद पर लग रहा था दाँव

Sitting in a car, every ball of the cricket match was betting | कार में बैठकर क्रिकेट मैच की हर गेंद पर लग रहा था दाँव


जबलपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खिलाने वाले नये-नये तरीके अपना रहे हैं। कुछ शहर के बाहर से पूरा नेटवर्क संचालित कर रहे हैं तो कुछ किराए का मकान लेकर या फिर मोबाइल के जरिए कार में बैठकर लाखों का सट्टा खिलवा रहे हैं। इसी कड़ी में गढ़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कृपाल चौक के पास कार में बैठकर सट्टे का दाँव लगवा रहे एक सटोरिये को पकड़ा।

केंट पुलिस ने भी एक सटोरिये को दबोचकर उसके पास से लाखों का लेखा-जोखा बरामद किया है। इस संबंध में टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कृपाल चौक में घेराबंदी कर सेंट्रो कार क्रमांक एमपी 20 सीए 0332 को रोका गया और उसमें सवार गोपाल द्विवेदी निवासी न्यू शास्त्री नगर तिलवारा को पकड़ा गया।

कार की तलाशी लेने पर एक लाल रंग का थैला मिला जिसमें रखे रजिस्टर में आईपीएल मैच के सट्टे का हिसाब-किताब, 4 मोबाइल, एक कागज में हैदराबाद चैन्नई के मैचों का हिसाब-किताब लिखा हुआ व नकदी 7 सौ रुपये बरामद किया गया है।

चौके-छक्के पर लग रहा था दाँव
केंट टीआई विजय तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात आईपीएल मैच के दौरान हार जीत पर दाँव लगाए जाने की सूचना पर गली नं. 1 लाल स्कूल के पास घेराबंदी कर वहाँ सट्टा खिलवा रहे नितिन उर्फ गुड्डा चौकसे को पकड़ा जो कि अपने घर के बाहर बल्ब की रोशनी में हर गेंद व मैच की हार जीत पर दाँव लगवाता हुआ पकड़ा गया। छापे के दौरान वहाँ कुछ लोेग मौजूद थे जो पुलिस को देखकर भाग निकले। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके कब्जे से 2 मोबाइल व नकदी 15 सौ रुपये जब्त कर मामला दर्ज किया है।

किराए के मकान में क्रिकेट का सट्टा
कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात क्राइम ब्रांच ने श्रद्धा कॉलोनी उखरी रोड पर आशा पांडे के मकान में छापा मारा था। वहाँ पर किराए का मकान लेकर रहने वाले नितेश रावत द्वारा आईपीएल किक्रेट मैच का सट्टा खिलाया जा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सटोरिया को पकड़कर मकान में मिले लैपटाॅप, मोबाइल व अन्य साम्रगी, 6 हजार नकदी व लाखों का हिसाब किताब जब्त कर मामले को जाँच में लिया है।



Source link