मुरैना13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नेशनल हाइवे पर सब्जी बेच रहे अपने भाई को टिफिन देने जा रही 14 वर्षिय बालिका को टैंकर ने कुचल दिया। यह हादसा शनिवार की सुबह 8 बजे नेशनल हाइवे स्थित आरटीओ बैरियर के पास का है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है।
पोस्ट मार्टम ग्रह पर मृत बालिका के चाचा नरेश कुशवाह ने बताया कि उसके भाई बनवारी लाल कुशवाह का पुत्र भरत आरटीओ बैरियर के पास सब्जी के ठेला लगाता है। बनवारी के बेटी पूनम (14) शनिवार को सुबह आठ बजे टिफिन लेकर भरत को देने जा रही थी। लेकिन सड़क क्रॉस करते समय अचानक सामने आए टैंकर क्रमांक एनएल 01 एए 5899 ने टक्कर मार दी। जिससे घटना स्थल पर पूनम की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टैंकर की रफ्तार तेज होने के कारण यह हादसा हुआ। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक चालक पकड़ा है और वाहन को जब्त कर थाने में रखवाया गया है।