- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Miscreants Abusing Women Outside The House Were Stopped By The Elderly; Angry Accused Strangled To Death
भोपाल38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बैरसिया पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। – प्रतीकात्मक फोटो
- पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, चौथे की तलाश जारी
भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र में 58 साल के एक बुजुर्ग की 4 लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। उनका कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने आरोपियों को घर के बाहर खड़े होकर महिलाओं से गाली-गलौज करने से मना किया था। इससे नाराज होकर आरोपियों ने मारपीट करते हुए उनका गला दबा दिया था। पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार बताया जाता है।
बैरसिया के ललरिया चौकी प्रभारी साहब सिंह इवने के अनुसार, 58 वर्षीय कादिर खान परिवार के साथ ललरिया गांव में रहते थे। शनिवार शाम उनके घर के बाहर जमील खान, शराफत, हबीब और शौकत पहुंच गए। वे सभी गाली-गलौज कर रहे थे। चारों महिलाओं के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग कर रहे थे। कुछ देर तक तो कादिर शांत रहे, लेकिन फिर वह बाहर निकाल आए। उन्होंने सभी आरोपियों को गाली-गलौज करने से मना करते हुए वहां से जाने को कहा। इस बात से नाराज बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।
वह उन पर लात-घूंसे बरसाने लगे। जमील ने उनका गला जोर से दबाते हुए उन्हें जमीन पर पटक दिया। इससे पहले कि दूसरे लोग वहां पहुंचते, चारों आरोपी वहां से भाग गए। इधर परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पोस्टमाॅर्टम में भी गला दबाने मौत होने का कारण आया है। पुलिस ने रविवार को मामले में हत्या का केस दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।