- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- There Is No Light In The Village Ajneri For A Month, Villagers Warn Of Hunger Strike, Online Education Of Children Stalled Due To Lack Of Light
होशंगाबाद9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम अजनेरी में डीपी जले एक महीना बीत गया है, डीपी को बदलवाने के लिए ग्रामीणों ने बिजली कंपनी को दो बार आवेदन भी दिए हैं, लेकिन बिजली कंपनी ने डीपी को नहीं बदलने पर ध्यान नहीं दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि लाइट नहीं मिलने से अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणाें ने बताया कि खराब डीपी को ले जाते समय बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने कहा था कि सप्ताह भर के भीतर दूसरी डीपी लगा दी जाएगी, लेकिन एक महीना बीतने को है अभी तक डीपी को नहीं बदला गया है। लाइट के अभाव में बच्चों की ना तो ऑनलाइन पढ़ाई हो पा रही है और ना ही गांव के अंदर कोई भी बिजली आधारित कामकाज को हाे रहे हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि अगर विभाग द्वारा समस्या का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो ग्रामवासी बिजली कार्यालय के सामने भूख हड़ताल करेंगे। इस बारे में जेई विजय घोरमारे ने कहा कि यह मामला शोभापुर क्षेत्र का है, गांव की सप्लाई शोभापुर सब स्टेशन से जुड़ी हुई है।