This is his last election, in the end, even the enemy forgives: KP Singh | इनका यह आखिरी चुनाव, अंत समय में तो दुश्मन भी माफ कर देता है: केपी सिंह

This is his last election, in the end, even the enemy forgives: KP Singh | इनका यह आखिरी चुनाव, अंत समय में तो दुश्मन भी माफ कर देता है: केपी सिंह


पोहरी9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • कांग्रेस: पूर्व मंत्री ने पहली बार लीं सभाएं

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता केपी सिंह ने शनिवार काे सुभाषपुरा और नरवर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बैठक ली। सुभाषपुरा में उन्होंने भावनात्मक अपील करते हुए कहा- हरिवल्लभ शुक्ला का यह आखिरी चुनाव है और अंत समय में तो दुश्मन भी माफ कर देता है। आप सब हरिवल्लभ का सपोर्ट करें और जीत के लिए जुट जाएं।

वहीं हरिवल्लभ शुक्ला ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय उनका इतना रुतबा था कि वे सांसद तो छोड़ो पंच भी नहीं थे, इसके बावजूद उन्होंने जय विलास पैलेस में अधिकारियों की बैठक ली। अब वे किस मुंह से कांग्रेस पर सम्मान न देने का आरोप लगा रहे हैं। करैरा में पूर्व मंत्री केपी सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रागीलाल जाटव को लेकर कहा कि पिछले 3 वर्षों से वे अपनी स्टाइल में लड़ रहे हैं। इस बार हम सब मिलकर उन्हें विधानसभा तक पहुंचाएंगे। प्रागीलाल पर कब्ज़ा करने की कोई सोचे भी नहीं।



Source link