Threatened while monitoring sand vehicles | रेत वाहनों की निगरानी करते समय मिली धमकी

Threatened while monitoring sand vehicles | रेत वाहनों की निगरानी करते समय मिली धमकी


इटारसी11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रेत वाहनों की निगरानी करते समय मिली धमकी से आरआई व पटवारी बैकफुट पर आ गए। इस कारण सिटी थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी। राजस्व कर्मियों के साथ झूमाझटकी तक की नौबत आ गई थी। इनको धमकाया भी गया। यही शिकायत एसडीएम व पुलिस तक पहुंची। किंतु अब कोई अपने कथन दर्ज करवाने को तैयार नहीं है। राजस्व विभाग ने पुलिस से कहा -शिकायत पर झूमाझटकी व धमकाने की बजाय अज्ञात आरोपियों पर 151 का मामला दर्ज कर लो।

मामला सनखेड़ा नाका क्षेत्र का है। घटनास्थल पर दो पटवारियों ओम प्रकाश राजपूत और ऋषि चौरे के साथ तैनात राजस्व निरीक्षक मदनलाल बारस्कर ने भास्कर से कहा हमने पूरा घटनाक्रम आपको बता दिया था। अगली कार्रवाई के बारे में वही बताएंगे। इस बारे में एसडीएम एमएल रघुवंशी से सवाल किया गया तो उनका जवाब था कि जिन कर्मचारियों के साथ घटना हुई अब वही लिखित कथन दर्ज करवाने का तैयार नहीं हैं। इधर, सिटी थाने में टीआई रामस्नेही चौहान का कहना था पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज करने में कोई रुकावट नहीं है। शिकायतकर्ता ही अपने कथन से पीछे हट रहे हैं।



Source link