Three owners arrived with ETP 24, 33 and 35 minutes after seizing dumper | डंपर जब्त करने के 24, 33 और 35 मिनट बाद की ईटीपी लेकर पहुंचे तीन मालिक

Three owners arrived with ETP 24, 33 and 35 minutes after seizing dumper | डंपर जब्त करने के 24, 33 और 35 मिनट बाद की ईटीपी लेकर पहुंचे तीन मालिक


हरदा6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • अधिकारियाें के वाहन देख मुरम खाली कर भागने लगे थे तीन डंपर चालक

कुसिया से खेड़ीनीमा मार्ग पर शनिवार काे अधिकारियों के वाहन देख तीन डंपर चालकाें ने मार्ग पर ही मुरम खाली कर दी। चालक डंपर लेकर भगाने लगे, जिन्हें अमले ने राेककर ईटीपी मांगी लेकिन तीनों डंपर चालक नहीं दिखा पाए। डंपर जब्ती के 24, 33 और 35 मिनट बाद की ईटीपी लेकर पहुंचे मालिक थाने पहुंच गए। जो जांच का विषय है। शाम करीब 5 बजे एसडीएम श्यामेंद्र जायसवाल, नायब तहसीलदार भरत अहिरवार, पटवारी कपिल प्रधान और सुभाष मसकोले जा रहे थे। एसडीएम ने डंपरों काे राेकने के बाद माइनिंग इंस्पेक्टर संजय सोलंकी काे बुलाकर ईटीपी की जांच कराई। एसडीएम ने कहा कि 5.10 बजे ईटीपी चेक की, जबकि डंपरों में ईटीपी जारी हाेने का समय 5.34, 5.43 व 5.45 बजे दर्ज मिला। डंपरों मालिक बाद में बनी ईटीपी लेकर माैके पर पहुंचे थे। तीनों डंपरों काे थाने में खड़ा कराया है। डंपर काैन सी खदान से मुरम ला रहे थे यह जांच कराई जाएगी।

ठेकेदार शासन द्वारा निर्धारित खदान से मुरम खाेद रहे हैं या नहीं यह भी पता कराया जाएगा। इसकी भी टीम गठित कर जांच की जाएगी। अवैध उत्खनन काे लेकर कार्रवाई जारी रहेगी। एसडीएम श्यामेंद्र जायसवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया इसमें पटवारी की अनदेखी और लापरवाही सामने आई है। संबंधित हल्का क्षेत्र के पटवारी को कारण बताओ नोटिस देकर जवाब लिया जाएगा इसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।



Source link