Today, more than ten and a half thousand students will appear for the UPSC exam in 27 centers | 27 केन्द्रों में आज साढ़े दस हजार से ज्यादा छात्र देंगे यूपीएससी की परीक्षा

Today, more than ten and a half thousand students will appear for the UPSC exam in 27 centers | 27 केन्द्रों में आज साढ़े दस हजार से ज्यादा छात्र देंगे यूपीएससी की परीक्षा


जबलपुर20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की रविवार को आयोजित होने वाली परीक्षा में जबलपुर जिले में 10 हजार 6 सौ छात्र शामिल होंगे। ये परीक्षाएँ 27 केन्द्रों पर सुबह 9 से दोपहर 12 और फिर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक दो पालियों में आयोजित की जाएँगी। जिले के परीक्षा प्रभारी आरके बंधान के अनुसार दूसरे जिलों से आने वाले छात्रों की सहायता के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड पर हैल्प डेस्क बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पूरा पालन होगा।
बनाई हैल्प डेस्क| प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हो रहे बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों की सहायता के लिये जिला प्रशासन द्वारा दीनदयाल चौक स्थित अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड पर हैल्प-डेस्क बनाई गई है।
सुपरवाइजर्स की तैनाती| कलेक्टर एवं को-आर्डिनेटिंग सुपरवाइजर कर्मवीर शर्मा ने 27 परीक्षा केन्द्रों में रविवार 4 अक्टूबर को दो पालियों में होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के सुगम संचालन की दृष्टि से सहायक को-आर्डिनेटिंग सुपरवाइजर सह इन्स्पेक्टिंग (निरीक्षण) ऑफिसर और रिजर्व दलों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है।

परीक्षाओं के लिए किया दवा छिड़काव
कोरोना संक्रमण और मौसमी बीमारियों को रोकने के लिए नगर निगम द्वारा शहर में हर ओर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शनिवार को निगम अमले ने सघन बस्तियों के साथ ही सभी सरकारी व निजी स्कूलों तथा आसपास के क्षेत्र में सेनिटाइजेशन कराया।

निगमायुक्त अनूप सिंह ने बताया कि रविवार को कुछ स्कूलों में प्रतियोगी परीक्षाएँ प्रशासन की निगरानी में आयोजित होनी हैं, यहाँ परीक्षार्थियों व अन्य स्टाफ के स्वास्थ्य के मद्देनजर विशेष तौर पर सेनिटाइजेशन का काम कराया गया है। मानसून समाप्ति के बाद डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी मौसमी बीमारियों के फैलने का अंदेशा रहता है, कोरोना संक्रमण के साथ ही इनकी रोकथाम के लिए संभागवार कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है।



Source link