बजाज ऑटो ने सितंबर में बेचे 10 फीसदी ज्यादा व्हीकल्स
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 की एक्स शोरूम का दाम बढ़कर 1,01,094 रुपये हो गया है. पहले इसकी राजधानी में एक्स शोरूम कीमत 95,891 रुपये थी. वहीं, एवेंजर क्रूज 220 अब दिल्ली में 1,22,630 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर मिलेगी. अब तक इसकी कीमत 1,20,173 रुपये थी. बता दें कि कोरोना संकट के बाद भी बजाज ऑटो की बिक्री सितंबर 2020 में 10 फीसदी बढ़कर 4,41,306 व्हीकल्स रही. वहीं, सितंबर 2019 में कंपनी ने 4,02,035 व्हीकल्स की बिक्री की थी.
ये भी पढ़ें- अब Bajaj कर रही रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने की तैयारी! कुछ ऐसी हो सकती है ‘बजाज न्यूरॉन’सितंबर, 2020 में बजाज ने बेचे 20% ज्यादा 2-व्हीलर्स
सितंबर 2020 में कंपनी के 2-व्हीलर्स की कुल बिक्री 20 फीसदी बढ़कर 4,04,851 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने के दौरान 3,36,730 यूनिट रही थी. कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 44 फीसदी गिरकर 36455 यूनिट रही, जो सितंबर 2019 में 65,305 व्हीकल्स थी. बजाज की कुल घरेलू बिक्री सितंबर में 6 फीसदी बढ़कर 2,28,731 यूनिट हो गई, जो सितंबर 2019 में 2,15,501 यूनिट थी.
ये भी पढ़ें- Airtel ग्राहकों के लिए अच्छी खबर! 399 रुपये के प्लान में 40GB डाटा के साथ मिलेंगे ये बड़े फायदे
बजाज की क्रूज बाइक्स में मिल रही हैं ये सभी खूबियां
>> बजाज एवेंजर क्रूज 220 में 220cc, सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड इंजन है.
>> क्रूज 220 का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 19 hp पावर और 17.55 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
>> बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 में 160cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन है.
>> एवेंजर स्ट्रीट 160 का इंजन 15 hp पावर और 13.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.