मुरैना6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फूल सिंह बरैया का पुतला जलाते क्षत्रिय महासभा के लोग।
- जातिवाद के नाम पर वोट मांगने का आरोप
जातिवाद के आधार पर वोट मांगने एवं सवर्ण व पिछड़ा वर्ग को देश से खदेड़े जाने की बात कहने पर रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज ने फूल सिहं बरैया का पुतला जलाया। इस पूर्व संगठन के लोगों ने शहर में रैली निकालकर डबरा विधान सभा में कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे बरैया के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। क्षत्रिय समाज की मांग है कि उप चुनाव के दौरान जातिवाद फैलाने पर बरैया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
पुतला जलाने के बाद अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संभागीय अध्यक्ष सतेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जिला दतिया के भांडेर में एक जनसभा के दौरान बरैया ने सार्वजनिक रूप से भगवान राम के प्रति अपशब्द कहे और सवर्ण जाति को लज्जित किया है।
इतना नहीं उन्होंने हिंदू धर्म का विरोध करते हुए हिंदुओं को भारत से भगाने की बात कही और एक-एक पर छह-छह लोग चढ़ेंगे जैसी भाषा इस्तेमाल किया। बरैया के भड़काऊ भाषणों सवर्ण समाज आहत हुआ है। इसलिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाए।