After 70 years the Annadata of the country was freed from the clutches of middlemen | 70 साल बाद देश के अन्नदाता बिचौलियों के चंगुल से मुक्त हुए

After 70 years the Annadata of the country was freed from the clutches of middlemen | 70 साल बाद देश के अन्नदाता बिचौलियों के चंगुल से मुक्त हुए


जबलपुर14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

70 साल बाद देश के अन्नदाता बिचौलियों के चंगुल से मुक्त हो पाए हैं और यह संभव हो पाया है नए कृषि विधेयक के जरिए। लेकिन विपक्षी दल खासकर कांग्रेस किसानों के हित के इस बिल को लेकर भ्रम फैलाकर राजनैतिक रोटियाँ सेक रहा है। इन बातों के साथ लोकसभा के मुख्य सचेतक सांसद राकेश सिंह ने हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा के मानसून सत्र की जानकारी दी।

श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार शुरू से ही किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध रही है। लिहाजा किसानों को लुभाने वाली घोषणाओं की बजाय प्रधानमंत्री का जोर कृषि क्षेत्र को समृद्ध और सशक्त बनाने पर रहा है। नए कृषि विधेयक से किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को लेकर मोदी सरकार चल रही है और इस दिशा में अनेक कदम उठाए गए हैं।

जनजागरण करेगी भाजपा

श्री सिंह ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देश पर कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए भारतीय जनता पार्टी, कृषि सुधारों को लेकर आत्मनिर्भर किसान कार्यक्रम के लिए देश भर में जनजागरण अभियान शुरू करेगी। जिसके तहत प्रत्येक गाँव में घर-घर सम्पर्क कर और चौपाल के जरिए कृषि सुधारों पर वेबिनार के माध्यम से बुद्धिजीवी सम्मेलन, किसान नेताओं एवं संगठनों से व्यापक चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रानू तिवारी, विधायक अशोक रोहाणी, इंदू तिवारी, पूर्व विधायक शरद जैन, अंचल सोनकर, हरेन्द्रजीत सिंह, प्रतिभा सिंह, पूर्व महापौर प्रभात साहू, डॉ. जितेंद्र जामदार उपस्थित थे।



Source link