Auto Rickshaw Driver Attacks On His Wife With Blade In Madhya Pradesh Indore | किश्त भरने के लिए पत्नी से रुपए मांगे, नहीं देने पर पत्नी की नाक फोड़ खुद पर कर लिया ब्लेड से हमला

Auto Rickshaw Driver Attacks On His Wife With Blade In Madhya Pradesh Indore | किश्त भरने के लिए पत्नी से रुपए मांगे, नहीं देने पर पत्नी की नाक फोड़ खुद पर कर लिया ब्लेड से हमला


इंदौर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मल्हारगंज पुलिस ने पत्नी की शिकायत के बाद केस दर्ज किया है।

  • हुकुमचंद कॉलोनी में रहने वाले शराबी ऑटो चालक ने पत्नी से किया विवाद
  • समूह लोन से मिले रुपए में से 5 हजार रुपए ऑटो की किश्त भरने के लिए मांगे थे

हुकुमचंद कॉलोनी मे रहने वाले एक शराबी ऑटो रिक्शा चालक ने जमकर उत्पात किया। उसने पत्नी से किश्त भरने के रुपए मांगे। पत्नी ने रुपए नहीं दिए तो पति ने उसकी नाक फोड़ दी। फिर खुद को ब्लेड मारकर धमकाने लगा।

मल्हारगंज पुलिस ने 40 वर्षीय चंदा की शिकायत पर पति मनोहर चौहान निवासी 95 हुकुमचंद कॉलोनी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज करवाया है। चंदा ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ समय पहले समूह योजना से लोन लिया था। रविवार को पति मनोहर ने पत्नी से बोला की समूह लोन मे से जो रुपए निकाले हैं, उसमे से पांच हजार रुपए दे दो। ऑटो का किराया जमा कराना है। पति शराब पीता इसलिए चंदा ने रुपए नहीं दिए। इस पर पति मनोहर ने पत्नी को गालियां देना शुरू की। फिर उसके मुंह व नाक पर थप्पड़ मारे। उसकी नाक फोड़ दी। फिर पति बोला की थाने पर रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर दूंगा। फिर उसने ब्लेड से अपना हाथ जख्मी कर लिया।



Source link