- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Body And Scooty Of Teacher’s Missing Son Found In Canal, Mourning Due To Heart wrenching Incident In Mazhgawan Area
जबलपुर15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मझगवाँ थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम सिंगुली नहर में पुलिया के नीचे शनिवार की दोपहर एक महिला की लाश मिली थी। महिला की पहचान नेगई शासकीय स्कूल की शिक्षिका ज्योति उर्फ ज्योत्सना हल्दकार के रूप में की गयी थी। जाँच में पता चला कि था कि वह अपने तीन वर्ष के बेटे पार्थ को लेकर स्कूटी से स्कूल जा रही थी। महिला की लाश मिलने के बाद बेटे व गाड़ी की तलाश की जा रही थी। तलाशी के दौरान रविवार सुबह 9 बजे के करीब पुलिया से करीब एक किलोमीटर पहले उसके बेटे की लाश व गाड़ी बरामद की गयी है।
ज्ञात हो कि शनिवार की सुबह साढ़े 9 बजे के करीब मझगवाँ वार्ड नं. 1 में रहने वाली शिक्षिका अपने बेटे को लेकर स्कूटी से स्कूल जाने की बात कहकर ससुराल से निकली थी। दोपहर पौने दो बजे के करीब ग्राम सिंगुली के पास नहर में पुलिया के नीचे महिला की लाश पानी में उतराती हुई मिली थी। महिला की लाश बरामद होने के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि महिला गाड़ी सहित नहर में गिर गयी होेगी और उसके बाद से ही गोताखोरों की मदद से उसके बेटे व गाड़ी की तलाश की जा रही थी।
पुलिया से करीब एक किलोमीटर पहले एक स्थान पर वाहन घिसटने के निशान दिखाई देने पर गोताखोरों की टीम ने वहाँ तलाशी अभियान चलाया और सुबह 9 बजे महिला के गायब पुत्र पार्थ का शव बरामद किया गया, उसके बाद उसी स्थान से पानी में डूबी हुई गाड़ी मिली जिसे क्रेन के सहारे नहर से बाहर निकलवाया गया। महिला व उसके बेटे की लाश नहर से बरामद कर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जाँच में लिया है।
पिता ने लगाया प्रताड़ना का आरोप – हादसे में मृत शिक्षिका ज्योति के पिता कटनी अतरसुमा निवासी जगन्नाथ काछी ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़ित पिता का आरोप था कि उसकी बेटी को पति मोबाइल पर धमकाता था व ससुराल में सास व ससुर प्रताड़ित करते थे। प्रताड़ना के चलते ही उसने आत्मघाती कदम उठाया है। वहीं पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
पति ने किया अंतिम संस्कार – घटना की सूचना पाकर मृतका का पति धर्मेंद्र हल्दकार जो कि सेना में है सुबह अपने गाँव पहुँचा और दोपहर बाद पत्नी व बेटे का अंतिम संस्कार किया। गाँव में माँ-बेटे की अर्थी एक साथ उठने पर पूरा गाँव शोक में डूब गया। अंतिम संस्कार में मृतका के मायके पक्ष के लोग भी शामिल हुए जो कि आक्रोशित थे। पी-4