- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Capture Of Bushes On Power Lines And Transformers, Power Line Cleaning Operations Of Power Company Also Neutralize, Threat Of Current
जबलपुर15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बिजली अधिकारी समय-समय पर विद्युत लाइनों से टकराने वाली पेड़ की टहनियों और बेल को हटाने अभियान चलाने का दावा करते हैं मगर ये सारे अभियान बेअसर साबित हो रहे हैं। शहर में अधिकांश जगहों पर अभी भी विद्युत लाइनों में दौड़ती बेल, झाड़ियों से घिरे ट्रांसफॉर्मर और लाइनों से टकराती टहनियाँ नजर आ रही हैं। विद्युत उपकरणों में झूलती टहनियाँ और बेल इस बात को साबित कर रही हैं कि बिजली विभाग का अभियान पूरी तरह से थम गया। विद्युत अधिकारियों की लापरवाही और इस हरियाली से करंट का खतरा पैदा हो रहा है।
शिकायतों पर भी नहीं होती कार्रवाई
सूत्रों का कहना है कि विद्युत अधिकारी तो खुद लाइनों और ट्रांसफॉर्मरों से टहनियों को हटाने ध्यान नहीं दे रहे हैं, मगर जब कभी कोई उपभोक्ता शिकायत करता है तो उस शिकायत में भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कुछ स्थानों पर तो विद्युत लाइनों को बेल ने इस तरह से अपने कब्जे में ले लिया है कि विद्युत लाइनें तक झुक गई हैं। जिससे कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
नगर निगम मुख्यालय के पीछे एचटी कनेक्शन की लाइन और ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है। यहाँ झाड़ियाँ और बेल इतनी अधिक हो गई हैं कि सुधार कार्य करना भी मुश्किल है। जबकि यह निगम के अधीन आता है और यहाँ भारी-भरकम सफाई अमला मौजूद होने के बाद भी सफाई नहीं होने से जीव-जंतुओं का भी खतरा बना हुआ है।
राइट टाउन क्षेत्र स्थित नवीन विद्या भवन के समीप पुलिस चौकी के सामने से गुजरी विद्युत लाइन पूरी तरह से हरी-हरी बेलों की चपेट में आ गई है। नजारा यह है कि विद्युत लाइन तो कहीं नजर ही नहीं आ रही है और पूरे में बेल ही बेल नजर आ रही है। लाइनें भी काफी झुक गई हैं। किसी गंभीर हादसे की संभावना को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों ने शिकायत भी की मगर इसे साफ नहीं किया जा रहा है।