Congress is accusing me of embezzlement, you take my revenge: Dangi | कांग्रेस मुझ पर गबन का आरोप लगा रही है, आप लोग मेरा बदला लो: दांगी

Congress is accusing me of embezzlement, you take my revenge: Dangi | कांग्रेस मुझ पर गबन का आरोप लगा रही है, आप लोग मेरा बदला लो: दांगी


दतिया2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • डॉ. नरोत्तम मिश्रा बोले- दांगी समाज के किसी व्यक्ति के पैर में कांटा लगेगा, आंसू मेरे निकलेंगे

कांग्रेस मुझ पर 11 करोड़ रुपए के गबन का आरोप लगा कर प्रताड़ित कर रही थी। उप चुनाव में समय आ गया है, समाज के लोगों को इसका बदला लेना चाहिए। दांगी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व खिलचीपुर के पूर्व विधायक हजारी लाल दांगी ने रविवार को वृन्दावन गार्डन में यह बात कही। वह भांडेर विधानसभा क्षेत्र के दांगी समाज के लोगों के बीच बोल रहे थे। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बैठक का आयोजन किया था। बैठक में डॉ. मिश्रा ने कहा कि दांगी समाज के किसी भी व्यक्ति के पैर में अगर कांटा लगेगा तो आंसू नरोत्तम के निकलेंगे। मैं दतिया में 15 साल से राजनीति कर रहा हूं। हमारी कार्यप्रणाली सभी जानते है।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि उन्होंने लोकसभा में क्षेत्र के लोगों से कहा था कि सांसद दो, प्रदेश में सरकार मुक्त में देंगे। अब कह रहा हूं भांडेर से भाजपा विधायक दो, गृहमंत्री मुफ्त में मिलेगा। बैठक में पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व उपाध्यक्ष माधव सिंह दांगी, धीर दांगी, गौरव दांगी, रेशु दांगी, अंकुश दांगी, अलवेल सिंह कल्लू दांगी,हर दयाल दांगी, राम हजूर दांगी, जीतू दांगी, मंशाराम दांगी सहित काफी संख्या में भांडेर विधानसभा क्षेत्र के दांगी समाज के लोग मौजूद रहे।



Source link