- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Cousin Blue Was Showing The Film To The Niece And 8 year old Nephew, The Case Of Sanjra Village In Gadhaketta, Both In Ape Custody
गढ़ाकाेटा19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गढ़ाकाेटा के संजरा गांव में आराेपी और उसके चचेरे भाई द्वारा पैसे का लालच देकर और ब्लू फिल्म दिखाकर अपनी नाबालिग भतीजी व उसके भाई के दैहिक शाेषण का मामला सामने आया है। 1 साल से यह सब चल रहा था। पीड़ितों के मां काे जब इसकी भनक लगी ताे उन्हाेंने पति काे बताया। इसके बाद माता पिता ने पुलिस की विशेष किशोर इकाई प्रभारी ज्योति तिवारी एवं चाइल्ड हेल्पलाइन को फोन किया।आरोपी पीड़िताें के परिजन काे रिपाेर्ट न करने के लिए धमका रहे थे। टीम ने उनकी मदद की और गढ़ाकाेटा लाकर एफआईआर दर्ज करा दी। दाेनाें आराेपियाें काे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर को विशेष किशोर इकाई व चाइल्ड हेल्प लाइन टीम द्वारा पीड़ित परिवार से मिलकर बातचीत की तो पता चला कि बच्चों के साथ पिछले एक साल से अप्राकृतिक कृत्य किया जा रहा है। मां के द्वारा 1098 पर फोन करके मदद मांगी। फोन पर सूचना मिलते ही चाइल्ड हेल्प लाइन टीम ने पीड़िताें के माता-पिता के साथ जाकर गढ़ाकाेटा थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया।
इस कार्रवाई में चाइल्ड हेल्प लाइन टीम से सोनम रजक,धरमू पटेल ओर ड्राईवर मुकेश यादव शामिल थे। गढ़ाकोटा टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि भाई-बहिन से ज्यादती के मामले में राजा प्रजापति 20 वर्ष और नाबालिग चचेरे भाई के खिलाफ धारा 376, 354 व पाॅस्काे एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।