- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- DAVV CET Admission 2020 Devi Ahilya Vishwavidyalaya Indore News Update: Document Verification Begins For CET
इंदौर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इस बार सीईटी कोर्स के लिए 10 हज़ार 80 आवेदन आए थे।
- आईआईपीएस, आईएसएम, स्कूल ऑफ लॉ, इकॉनामिक्स, एसजेएमसी, स्कूल ऑफ फार्मेसी, कॉमर्स, डेटा साइंस में होने हैं एडमिशन
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के सीईटी में शामिल कोर्सेस में जिन छात्रों को सीटें अलॉट हुई हैं उन्हें 8 तक फीस जमा करना होगी। दस्तावेज़ सत्यपान शुरू हो गया है। जिन-जिन छात्रों का दस्तावेज़ सत्यापन हो रहा है, उन्हें तत्काल फीस जमा करने की लिंक भी भेजी जा रही है। 8 तक जो सीटें भर जाएंगी उनकी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी। जबकि ख़ाली सीटों के लिए 23 से फ़िर ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी।
प्रमुख कोर्स की सारी सीटें अलॉट हो गईं
इस बार भी बीए एलएलबी, एमबीए एमएस जैसे इंटीग्रेटेड कोर्स में बीकॉम ऑनर्स जैसे यूजी कोर्स औऱ एमबीए फायनेंस, मार्केटिंग जैसे कोर्स की सारी सीटें अलॉट हो गई हैं। अब अगर कोई छात्र फीस या दस्तावेज़ जमा नहीं कर पाया तो वह सीट ख़ाली हो जाएंगी। दरअसल, इस बार सीईटी कोर्स के लिए 10 हज़ार 80 आवेदन आए थे। यह पिछले साल से साढ़े 7 हज़ार कम हैं। सीईटी में शामिल 10 विभागों के 24 कोर्स की 2890 सीटों के लिए यह प्रक्रिया शुरू हो रही है।
इन विभागों में हो रहे एडमिशन
आईआईपीएस, आईएसएम, स्कूल ऑफ लॉ, इकॉनामिक्स, एसजेएमसी, स्कूल ऑफ फार्मेसी, कॉमर्स, डेटा साइंस।