आगर मालवा18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोविड-19 के तहत अस्थाई रूप से नियुक्त होकर सेवा कार्य करने वाले अस्थाई स्टाफ नर्स और मेल स्टाफ नर्स ने उन्हें नियमित कराने की मांग उठाई है। इसके लिए सभी ने सीएमएचओ डॉ. विजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा है कि, अपनी कोरोना महामारी में कोरोना से पीड़ित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जांच, नमूना लिया। सतत उनके संपर्क में रहे और उपचार किया।
इन पदों पर उनकी नियुक्ति अस्थाई रूप से 3 महीने के लिए की गई थी और समय सीमा समाप्त होने पर एक महीने की अवधि और बढ़ाई गई लेकिन ज्ञापन में इस गंभीर बीमारी में उनकी सेवाएं सतत रखते हुए उन्हें नियमित कराने। उन्हें कोरोना योद्धा की पदवी दिलाने, 50 लाख का बीमा कराने व मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के तहत प्रतिमाह उन्हें 10 हजार रुपए दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष नीलिमा परमार सहित अन्य संगठन के पदाधिकारी शामिल थे।