Indore Cleanest City Latest News Update: Robots Cleaned Deep Chambers | इंदौर में 40 लाख की रोबोटिक मशीन से पहली बार चैंबर साफ हुए, 8 मीटर तक की गंदगी को निकाला, कैमरे से ड्रेनेज के भीतर की स्थिति भी दिखी

Indore Cleanest City Latest News Update: Robots Cleaned Deep Chambers | इंदौर में 40 लाख की रोबोटिक मशीन से पहली बार चैंबर साफ हुए, 8 मीटर तक की गंदगी को निकाला, कैमरे से ड्रेनेज के भीतर की स्थिति भी दिखी


इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

निगम की टीम ने ट्रेनिंग लेते हुए बड़ा गणपति क्षेत्र में नई मशीन से ड्रेनेज साफ किया।

  • बड़ा गणपति के साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम समेत शहर के कई चेंबरों में मशीन से सफाई की गई
  • मशीन को ऑपरेट करने के लिए 3 कर्मचारियों की जरूरत, बिना चैंबर में घुसे ही हो जाएगी सफाई

स्वच्छता अभियान के तहत शहर के चेम्बरों की सफाई के लिए लाई गईं 2 करोड़ की पांच रोबोटिक मशीनों ने सोमवार से काम शुरू कर दिया। कंपनी द्वारा अभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शहर में बड़ा गणपति और पुलिस कंट्रोल रूम के सामने चैंबरों को साफ किया गया। यह मशीन 8 मीटर तक की गंदगी को निकाल सकती है। 3 लोगों की मदद से काम करने वाली इस मशीन में लगे कैमरे से ड्रेनेज की स्थिति का पता पहले ही लग जाएगा।

मशीन में लगे कैमरे से ड्रेनेज की स्थिति पता चल जाती है।

मशीन में लगे कैमरे से ड्रेनेज की स्थिति पता चल जाती है।

इंदौर में 3 फीट से लेकर 30 फीट तक गहरे चेंबर हैं, जिनकी समय पर सफाई नहीं होने से सड़कें जलमग्न होने और पीने के पानी में सीवरेज के पानी के मिलने की शिकायत सामने आती रही हैं। इससे पहले इन गहरे चेंबरों में निगम के कर्मचारी उतरकर सफाई करते थे, जो जोखिमभरा तो था ही साथ में इतनी गंदगी से सीधे संपर्क में आने से उन्हें त्वचा रोग सहित कई बीमारियों का सामना करना पड़ता था। इससे मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम हैदराबाद की तर्ज पर 5 रोबोटिक मशीनें लाया है।

कंपनी के कर्मचारी निगमकर्मियों को ऑपरेट करने के लिए ट्रेंनिंग दे रहे हैं।

कंपनी के कर्मचारी निगमकर्मियों को ऑपरेट करने के लिए ट्रेंनिंग दे रहे हैं।

पिछले दिनों इनका उद्घाटन रविंद्र नाट्य गृह में हुआ था। सोमवार को अधीक्षण यंत्री सुनील गुप्ता ने कंपनी की टीम के साथ इन रोबोट से चेंबर सफाई का काम शुरू करवाया। जोन 1 व 2 के जल यंत्रालय विभाग में ड्रेनेज विभाग के दरोगा, सहायक दरोगा व अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया कि किस तरह से यह मशीन ऑपरेट की जाती है।

8 मीटर तक सफाई कर सकती है मशीन

ड्रेनेज विभाग के विनय जोशी ने बताया कि यह रोबोटिक मशीन हाइड्रोलिक प्रेशर से चलती है। सोमवार को बड़ा गणपति के साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम सहित शहर के कई चेंबरों में मशीन से सफाई की गई। मशीन 8 मीटर तक सफाई कर सकती है। मशीन को ऑपरेट करने के लिए 3 कर्मचारियों की जरूरत होती है।



Source link