- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Hata
- Lover Turned Out To Be The Killer Of The Woman, Caught By The Police From Gurgaon, The Body Of A Woman Resident Of Itwa Hiralal Of Hata Police Station Area Was Found 8 Days Ago
हटा20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस हिरासत में हत्या का आरोपी।
हटा थाना क्षेत्र के इटवा हीरालाल निवासी महिला की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस गुड़गांव से पकड़कर लाई है। रविवार को हटा पुलिस ने अंधे हत्याकांड का किया खुलासा किया। टीआई दीपक खत्री ने बताया कि इटवा हीरालाल निवासी 40 वर्षीय सावित्री पति कल्याण का शव 8 दिन पहले पड़री हार में खेत में मिला था। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। एक व्यक्ति पर संदेह होने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई और लोकेशन के आधार पर उपनिरीक्षक रंजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम रवाना की गई जिसे आरोपी खिलान अहिरवार पिता छोटेलाल अहिरवार निवासी शास्त्री वार्ड हटा को गुड़गांव से गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
खत्री ने बताया कि आरोपी मिस्त्री गिरी का काम करता था, महिला ने भी इसके साथ काम किया जिससे आरोपी के प्रेम संबंध बन गए थे। मृतका ने आरोपी खिलान को घटना के दिन शनिवार 24 सितंबर को पड़री हार बुलाया और अपने जीजा के घर टीकमगढ़ जाने की बात कही, तभी दोनों के बीच इसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हुई और गुस्से में आकर खिलान ने पास में पड़े लकड़ी के लट्ठे से महिला के सर पर वार कर दिया, जिससे वह घटना स्थल पर ही ढेर हो गई, महिला को मृत समझ आरोपी भाग गया था।