MP: रुपए बाटते हुए BJP नेता की फोटो वायरल, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की कार्रवाई करने की मांग | bhopal – News in Hindi

MP: रुपए बाटते हुए BJP नेता की फोटो वायरल, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की कार्रवाई करने की मांग | bhopal – News in Hindi


रुपए बाटते हुए बीजेपी नेता.

कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता (Bhupendra Gupta) ने कहा कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए मंत्री बिसाहूलाल सिंह नोट बाट रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से इस पूरे मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की मांग की है.

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में बीजेपी नेता को रुपए के बंडलों के साथ देखा जा सकता है. वहीं, तस्वीर सामने आने के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह (Bisahulal Singh) वोटरों के बीच रुपए बाट रहे हैं. वहीं, कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए मंत्री बिसाहूलाल सिंह नोट बाट रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से इस पूरे मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की मांग की है.

साथ ही कांग्रेस पार्टी ने बिसाहूलाल सिंह को मंत्रिमंडल मंत्री पद से हटाने की मांग की है. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि चुनाव आयोग को वायरल फोटो की पूरी निष्पक्ष जांच करा कर जरूरी कार्रवाई करना चाहिए. दरअसल प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें मंत्री जी हाथ में सो के नोट की गड्डी के साथ दिख रहे हैं. खास बात यह है कि वे सौ रुपए बाटते हुए नजर भी आ रहे हैं.





Source link