Permission of mobilization of three thousand will be allowed for Kamal Nath’s meeting 4 days ago, 15 hours before the meeting, the administration said – More action will be taken than the evening | कमलनाथ की सभा के लिए 4 दिन पहले तीन हजार लाेगाें के जुटने की अनुमति दी, सभा से 15 घंटे पहले प्रशासन ने कहा- साै से ज्यादा जुटे ताे होगी कार्रवाई

Permission of mobilization of three thousand will be allowed for Kamal Nath’s meeting 4 days ago, 15 hours before the meeting, the administration said – More action will be taken than the evening | कमलनाथ की सभा के लिए 4 दिन पहले तीन हजार लाेगाें के जुटने की अनुमति दी, सभा से 15 घंटे पहले प्रशासन ने कहा- साै से ज्यादा जुटे ताे होगी कार्रवाई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Datia
  • Permission Of Mobilization Of Three Thousand Will Be Allowed For Kamal Nath’s Meeting 4 Days Ago, 15 Hours Before The Meeting, The Administration Said More Action Will Be Taken Than The Evening

भांडेर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेसियों से चर्चा करते एसडीएम।

  • कांग्रेस का आरोप: प्रशासन भाजपा के इशारे पर कर रहा काम, एसडीएम का जवाब: हाईकोर्ट की गाइडलाइन का कर रहे पालन

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की साेमवार काे भांडेर में हाेने वाली सभा पर एक दिन पहले यानी रविवार को स्थानीय प्रशासन ने अड़ंगा लगा दिया। रविवार की शाम जब कांग्रेस नेता सभा स्थल पर तैयारियां कर रहे थे तभी भांडेर एसडीएम व रिटर्निंग ऑफीसर अरविन्द माहोर भी पहुंच गए। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से कहा कि सभा में सौ लोगों से अधिक एकत्रित नहीं हो सकते। इससे अधिक लोग जुटने पर कार्रवाई हाेगी। मालूम हाे कि चार दिन पहले यानि 1 अक्टूबर को कृषि उपज मंडी में कांग्रेस को सभा करने के अनुमति प्रदान की थी।

कृषि मंडी को सभा के लिए स्थानीय प्रशासन ने चुनावी सभा के लिए ही चिन्हित किया है। इसका क्षेत्रफल 5 हजार वर्ग मीटर है। यह स्थान 3 हजार लोगों के साथ सभा करने के लिए चिन्हित है। रविवार को दोपहर लगभग 2 बजे अचानक हाईकोर्ट का हवाला देते हुए एसडीएम कार्यालय से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव काे ई-मेल से एक पत्र भेजा गया। इसमें सौ से अधिक व्यक्ति एकत्रित होने पर कार्रवाई की बात कही गई।

बता दें कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार प्रशासन ने हर विस क्षेत्र में चुनावी सभाओं के लिए स्थान तय किए हैं। इन स्थानाें के अलावा कहीं अन्य चुनावी सभा नहीं हाे सकती। नुक्कड़ सभाएं अनुमति लेकर कहीं भी कर सकते हैं। उपचुनाव के लिए भांडेर विस में कस्बाई व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन ने कुल 15 स्थान तय किए है। इनमें से सबसे बड़ा स्थान कृषि मंडी मैदान भांडेर है। प्रशासन ने इस स्थान पर 3 हजार तक की भीड़ एकत्रित करना तय किया है। इधर, कमलनाथ की सभा में सौ व्यक्ति से अधिक एकत्रित होने पर भांडेर प्रशासन हाईकोर्ट का हवाला दिया है।

जबकि हाईकोर्ट ने राजनीतिक कार्यक्रमों में मौजूद लोगों की संख्या को लेकर कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं दिए हैं। हाईकोर्ट ने सिर्फ कोविड 19 को लेकर जारी केन्द्र व प्रदेश सरकार की गाइड लाइन का पालन करने का आदेश दिया है। फिलहाल 15 अक्टूबर तक कार्यक्रमों में साै से अधिक नहीं जुटने के आदेश हैं। इधर, भांडेर विस प्रभारी व पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने प्रशासन पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कांग्रेस को परेशान करने की कार्रवाई है। भाजपा सभी सीटों पर चुनाव हार रही है। इसलिए ऐसी कार्रवाई करवा रही है। कांग्रेस इसकी शिकायत चुनाव आयाेग से करेगी।



Source link