Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals head to head ipl record | IPL 2020: जानिए DC vs RCB में हेड टू हेड कौन आगे?

Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals head to head ipl record | IPL 2020: जानिए DC vs RCB में हेड टू हेड कौन आगे?


दुबई: आईपीएल 13 (IPL 2020) का कारवां अब तीसरे हफ्ते में पहुंच गया है. जिसके तहत 19वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (DC vs RCB) का आमना-सामना है. दिल्ली और आरसीबी की टीम इस बार अपने शानदार खेल की बदौलत अंक तालिका की टॉप टीमों में शुमार हैं. 

साथ ही शनिवार को इन दोनों टीमों ने अपने पिछले मैचों में बेहतरीन जीत भी दर्ज की है. ऐसे में आज खेले जाने वाले मुकाबले में दिल्ली और बैंगलौर में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन इससे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं, इन दोनों आईपीएल फ्रेंचाइजियों के टूर्नामेंट में हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में और जानेंगे कि एक दूसरे के खिलाफ इनमें से किसका पलड़ा भारी है. 

आरबीसी का पलड़ा है भारी

गौरलतब है कि आईपीएल इतिहास के आधार पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत में विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी का पलड़ा भारी है. दरअसल दिल्ली और बैंगलोर के बीच अब तक आईपीएल में 23 मैच खेले गए हैं. इन 23 मुकाबलों में से आरसीबी की टीम ने 14 मैच अपने नाम किए हैं. 

वहीं दूसरी ओर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की दिल्ली कैपिटल्स 8 मैचों में जीत हासिल करने में सफल हो पायी है. जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. ऐसे में सोमवार को खेले जाने वाले मैच में दिल्ली की पूरी कोशिश रहेगी कि वह आरसीबी के खिलाफ अपने खराब रिकॉर्ड को सुधारे. 

लेकिन पिछले आईपीएल सीजन 12 (IPL 12) में दिल्ली की टीम (Delhi Capitals) ने बैंगलोर को दोनों मैचों में शिकस्त दी थी. जिसकी वजह से आरसीबी पुरानी हार का बदला लेना चाहेगी. 

आईपीएल 2020 में अब तक अव्वल रही हैं दिल्ली-बैंगलोर 
 
एकबार भी आईपीएल का खिताब न जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) और आरसीबी (RCB) की टीम इस साल आईपीएल 13 में अब तक अव्वल साबित हुई हैं. दरअसल आईपीएल 2020 (IPL 2020) में दिल्ली और बैंगलोर की टीम ने 4-4 मुकाबले खेले हैं और 3-3 मैचों में जीत हासिल की है. 

यही कारण है, जो ये दोनों टीमें इस बार प्वाइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे पायदान पर काबिज हैं. वहीं इस टूर्नामेंट में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स सुपर ओवर में भी जीत अपने नाम कर चुकी हैं. ऐसे में आज के मुकाबले के बाद अंक तालिका में फेरबदल जरूर देखेने को मिलेगा. 





Source link