दुबई: आईपीएल 13 (IPL 13) के तहते होने वाले 19वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) के बीच आमना-सामना है. थोड़ी ही देर बाद इस मुकाबले के लिए टॉस होने वाला है.
मालूम हो कि दिल्ली और बैंगलोर टीम ने इस आईपीएल सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसकी बदौलत ये दोनों टीमें अंक तालिका में टॉप पर हैं. इस मैच के लिए दिल्ली और आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Team): श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, रिषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, सिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल , रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्तजे और हर्षल पटेल.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore Team): विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, एरोन फिंच, एबी डीविलियर्स, वॉशिंगटन सुदंर, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, गुरकीरत मान, एडम जैम्पा, इशरु उड़ाना और नवदीप सैनी