Seized three bikes in the night at the Roolki camp, one day theft again … Two days ago, the police were able to trick the crooks even after the siege. | रूलकी डेरे पर रात को दबिश देकर तीन बाइक जब्त की, दिन में एक फिर चोरी…दो दिन पहले घेराबंदी करने के बाद भी पुलिस को चकमा दे गए थे बदमाश

Seized three bikes in the night at the Roolki camp, one day theft again … Two days ago, the police were able to trick the crooks even after the siege. | रूलकी डेरे पर रात को दबिश देकर तीन बाइक जब्त की, दिन में एक फिर चोरी…दो दिन पहले घेराबंदी करने के बाद भी पुलिस को चकमा दे गए थे बदमाश


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Shajapur
  • Seized Three Bikes In The Night At The Roolki Camp, One Day Theft Again … Two Days Ago, The Police Were Able To Trick The Crooks Even After The Siege.

शाजापुर17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भाजपा नेता प्रेम जैन के घर से बाइक चुराकर ले जाते बदमाश।

हाईवे पर ट्रक कटिंग की वारदात पर अंकुश लगाने शाजापुर पुलिस ने तीन थानों के बल के साथ रूलकी डेरे पर दबिश देकर चोरी की तीन बाइक जब्त की। लेकिन इसकी अगली ही सुबह बदमाशों की गैंग ने पुलिस से बदला भी ले लिया। कंजर गिरोह के तीन बदमाशों ने शहर से भाजपा नेता के बेटे के घर के सामने खड़ी बाइक चुरा ली। दिन हो या रात बदमाशों की वारदात जिस तरह सामने आ रही है, उससे लग रहा है कि पुलिस गश्त में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है, वहीं पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो दिन पहले बदमाशों को पुलिस ने घेर भी लिया था, लेकिन वे चकमा देकर भाग गए।

शहर में बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर अब जनता भी त्रस्त हाे गई है। पीड़ित सौरभ जैन और उनके पिता ने सोशल मीडिया पर बदमाशों द्वारा की गई वारदात का सीसीटीवी फुटेज डालते हुए कहा कि चोरों से सावधान दिन में भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं। इधर, कोतवाली टीआई ने दावा किया है कि शहर में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली एक ही गैंग के तीन चार युवकों के संबंध में जानकारी मिली है। जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस ने अब शहर महूपुरा और टंकी चौराहा क्षेत्र में जवानों के पाइंट भी बढ़ा दिए हैं, ताकि बदमाशों की घेराबंदी करने में आसानी हो।

आरोपी हाथ नहीं लगे

हाईवे पर हो रही ट्रक कटिंग की वारदात को लेकर एसडीओपी दीपा डोडबे ने मक्सी, बेरछा सहित शाजापुर कोतवाली के बल के साथ बीती रात रूलकी डेरे पर दबिश दी। पुलिस ने यहां से चोरी की तीन बाइकें जब्त की है, जिन्हें मक्सी थाने के सुपुर्द कर दिया गया। ज्ञात रहे इससे पहले भी इस साल में कंजर डेरों पर सात से ज्यादा बार दबिश दी जा चुकी है, पर किसी भी कार्रवाई में पुलिस के हाथ एक भी बदमाश नहीं लगा।

चोरी की चौथी वारदात

ज्ञात रहे कोतवाली थाने क्षेत्र में चोरी की यह चौथी वारदात है। इसके पहले महूपुरा क्षेत्र से मवेशियों की चोरी के साथ धोबी चौराहा स्थित किराना दुकान में सेंधमारी और नपा अध्यक्ष के घर से स्कूटी चोरी की वारदात भी सीसीटीवी में कैद हुई थी। अब भाजपा नेता के यहां हुई चोरी का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

जल्द ही पकड़ाएंगे बदमाश

हाईवे हाे या शहरी क्षेत्र कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा। इसके लिए कंजर गिरोह सहित चोरियों में लिप्त पुराने बदमाशों का रिकाॅर्ड खंगाल कर उनकी पड़ताल की जा रही है। डेरों पर दबिश देकर सख्त कार्रवाई की शुरुआत कर दी गई है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दीपा डोडबे, एसडीओपी शाजापुर



Source link