दतिया2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सेंवढ़ा रोड पर स्थित ढावा पर खाना बनाने का काम करने वाली महिला कर्मचारी के साथ ढाबा पर खाना खाने आए युवक ने छेड़छाड़ कर दी। घटना शनिवार की बताई गई। पुलिस ने आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
ग्राम तरगुवां निवासी 45 वर्षीय महिला ने बताया कि वह सेंवढ़ा रोड स्थित चाची का ढावा पर खाना बनाने का काम करती है। शनिवार को वह ढाबे की किचिन में खाना बना रही थी तभी ग्राम रेड़ा निवासी संतोष दांगी किचिन में घुस आया और छेड़छाड़ कर दी। चिल्लाने पर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।