Wearing masks from children to handcuffs without getting out of masks, speak – avoid yourself and save others | बिना मास्क निकले बच्चों से लेकर ठेले वाले तक को पहनाए मास्क, बोले-खुद बचें और दूसरों को भी बचाएं

Wearing masks from children to handcuffs without getting out of masks, speak – avoid yourself and save others | बिना मास्क निकले बच्चों से लेकर ठेले वाले तक को पहनाए मास्क, बोले-खुद बचें और दूसरों को भी बचाएं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Wearing Masks From Children To Handcuffs Without Getting Out Of Masks, Speak Avoid Yourself And Save Others

सागर19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मोतीनगर चौराहे पर लोगों को मास्क पहनाते गहोई वैश्य युवा मंडल के सदस्य।

  • दैनिक भास्कर के साथ गहोई वैश्य युवा मंडल और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संघ ने अभियान में लिया हिस्सा

दैनिक भास्कर के मास्क ही वैक्सीन अभियान के तहत रविवार को एक्सीलेंस गर्ल्स डिग्री कॉलेज चौराहे तथा मोतीनगर चौराहे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने बिना मास्क लगाए निकले बच्चों से लेकर ठेले वालों तक को मास्क पहनाए गए। मध्यप्रदेश मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संघ के संरक्षक राजेश पंडित, अध्यक्ष संजय गहोई, ब्रजेश पंडित, सुमित राठौर, मुकेश विश्वकर्मा, संजय सोनी, सतीश जैन, अभय खटोल, महेंद्र कुशवाहा, मनोज रैकवार, नरेश रैकवार, मूरत रैकवार, पूरन रैकवार, गजेंद्र रैकवार तथा नरेश रॉव ने एक्सीलेंस गर्ल्स डिग्री कॉलेज चौराहे से गुजर रहे सब्जी के ठेले वालों ऑटो चालकों तथा बाइक चालकों को मास्क पहनाए यहां करीब 2 घंटे चले अभियान के दौरान 70 से ज्यादा लोगों को मास्क पहनाए गए।

इस दौरान संरक्षक पंडित ने लोगों से मास्क पहनने और कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने की अपील की।अभियान के तहत मोतीनगर चौराहे पर श्री गहोई वैश्य नवयुवक मंडल ने राहगीरों को मास्क पहनाए और हमेशा मास्क पहनकर निकलने की शपथ भी दिलाई। यहां से कुछ बच्चे भी बिना मास्क के निकले। जिन्हें मंडल के अध्यक्ष संदर्भ कठल, सचिव सृजन चंदन सुहाने, कोषाध्यक्ष अपूर्व नीखरा, शिवांश सुहाने, कार्तिक झुडेले, राम कठल एवं अन्य सदस्यों ने मास्क पहनाए और हमेशा बाहर जाते वक्त इन्हें पहनने की समझाइश दी।



Source link