50-year-old woman hanged in village Kamar | ग्राम कामर में 50 वर्षीय महिला ने लगाई फांसी

50-year-old woman hanged in village Kamar | ग्राम कामर में 50 वर्षीय महिला ने लगाई फांसी


दतिया6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम कामर में 50 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर पीएम कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि प्रारंभिक तौर पर महिला के फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ग्राम कामर निवासी मेहरवान पुत्र स्व. करन सिंह ने पुलिस को बताया कि वे सोमवार को सुबह काम करने में व्यस्त थे। घर पर रामश्री (50) पत्नी लक्ष्मण सिंह परिहार अकेली थी।

जब लौटकर घर के अंदर गए तो रामश्री घर के अंदर फांसी पर लटकी थी। जिगना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निगरानी में लेकर जिला अस्पताल भेजा। यहां पीएम कराने के बाद शव को परिजन के सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



Source link