A tractor hit a young man while walking, injured, case registered | पैदल जा रहे युवक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, घायल, केस दर्ज

A tractor hit a young man while walking, injured, case registered | पैदल जा रहे युवक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, घायल, केस दर्ज


दतिया16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भांडेर थाना क्षेत्र के तहसील के सामने ट्रैक्टर चालक ने सड़क पर पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक घायल हो गया। घटना सोमवार सुबह 11.10 बजे की बताई गई। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

भांडेर के सीटोला मोहल्ला निवासी पूरन (35) पुत्र नारायणदास माहोर ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार को सुबह 11 बजे तहसील कार्यालय के सामने से पैदल जा रहा था तभी अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने उसके टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

इधर… बाइक सवार ने मारी टक्कर
वहीं एक अन्य घटना इंदरगढ़ के सेंवढ़ा रोड स्थित विश्वकर्मा मार्केट के सामने की है। इंदरगढ़ निवासी राजवीर पुत्र कृपाराम सेन ने पुलिस को बताया कि वह विश्वकर्मा मार्केट के सामने खड़ा था तभी बाइक क्रमांक एमपी 32 एमजी 5903 के चालक अभिषेक पुत्र राजेंद्र साहू निवासी सेंवढ़ा रोड ने पैदल चलते वक्त टक्कर मार दी जिससे वह व उसके अन्य साथी धर्मवीर सेन और विजय विश्वकर्मा भी घायल हो गए।



Source link