Ashwin left a chance of mankading, Ricky Ponting laugh hard in the dugout | अश्विन ने की ये हरकत, रिंकी पोंटिंग भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी

Ashwin left a chance of mankading, Ricky Ponting laugh hard in the dugout | अश्विन ने की ये हरकत, रिंकी पोंटिंग भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी


दुबई: आईपीएल (IPL 2020) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच हुए मुकाबले में युवाओं से सजी दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मार ली और आरसीबी को 59 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही दिल्ली ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बना ली है. इस मुकाबले में दिल्ली के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है और उनका वीडियो वायरल हो रहा है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में अश्विन को मांकडिंग का मौका मिला हालाकिं उन्होंने बल्लेबाज को आउट नहीं किया. अतीत में अश्विन ऐसा कर चुके है कि गेंद फेंके जाने से पहले गेंदबाजी छोर पर क्रीज छोड़ने वाले बल्लेबाजों को आउट किया हो.

 

बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (Aaron Finch) क्रीज पर थे और आरसीबी की पारी के तीसरे ओवर में अश्विन के पास फिंच को मांकडिंग करने का अवसर था. लेकिन उन्हेोंने फिंच को सिर्फ हिदायत देकर छोड़ दिया और फिर हंस पड़े. इस दौरान डगआउट में बैठे दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग भी खुद को नहीं रोक पाए और वह भी हंसते हुए नजर आए.

 

आईपीएल ने ट्विटर पर इसका वीडियो भी शेयर किया है. अश्विन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैन्स इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.

 

बता दें कि मांकडिंग के विवादास्पद मुद्दे पर टूर्नामेंट से पहले अश्विन और पोंटिंग के बीच मतभेद थे. दरअसल साल 2019 के आईपीएल में अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकडिंग की थी जिसके बाद उनकी खूब आलोचना भी हुई थी. 

(इनपुट- भाषा)

 





Source link