Bhopal Coronavirus Latest News Update: Owner Including 17 Arrested By Bagsewaniya Police During Hookah Party In Playboy Planets Hotel | राजधानी के एक होटल में हुक्का पार्टी चल रही थी; बार मालिक समेत डेढ़ दर्जन युवक गिरफ्तार, नियम तोड़कर देर रात हुक्का पिला रहे थे

Bhopal Coronavirus Latest News Update: Owner Including 17 Arrested By Bagsewaniya Police During Hookah Party In Playboy Planets Hotel | राजधानी के एक होटल में हुक्का पार्टी चल रही थी; बार मालिक समेत डेढ़ दर्जन युवक गिरफ्तार, नियम तोड़कर देर रात हुक्का पिला रहे थे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bhopal Coronavirus Latest News Update: Owner Including 17 Arrested By Bagsewaniya Police During Hookah Party In Playboy Planets Hotel

भोपाल21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजधानी बागसेवनिया पुलिस ने सोमवार देर रात कार्रवाई करते हुए एक होटल में हुक्का पार्टी कर रहे डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया।

  • कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने और तंबाकू-सिगरेट ऐक्ट की धाराओं में केस दर्ज
  • राजधानी के बागसेवनिया इलाके में देर रात एक होटल में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की

राजधानी के बागसेवनिया इलाके में देर रात पुलिस ने हुक्का पार्टी कर रहे डेढ़ दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया है। इन पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने और तंबाकू-सिगरेट ऐक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने हुक्का बार के मालिक शाहवर को भी पकड़ा है।

हुक्का बार में छापा मारने के बाद कार्रवाई करती पुलिस टीम। यहां पार्टी कर रहे लोग पकड़े गए।

हुक्का बार में छापा मारने के बाद कार्रवाई करती पुलिस टीम। यहां पार्टी कर रहे लोग पकड़े गए।

बागसेवनिया पुलिस को सूचना मिली थी कि प्ले बॉय प्लेनेट होटल ओम नगर के एक हुक्का बार में पार्टी चल रही है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर करीब 11:30 बजे छापा मारा। पुलिस ने हुक्का बार मालिक शाहवर समेत कुल 17 युवकों को गिरफ्तार किया। शाहवर कोरोनाकाल में गाइडलाइन का उल्लंघन कर देर रात बार का संचालन कर लोगों को हुक्का पिला रहा था। बागसेवनिया पुलिस ने तम्बाकू सिगरेट अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने मौके से हुक्का पीने का सामान, 7 पाइप और 7 मिंट फ्लेवर जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में शाहवर ( हुक्का बार मालिक), अमित पटेल, अनुज, दीपेश साहू, सुरेंद्र प्रजापति, नोमान अहमद, सिद्धार्थ मंडल, उत्कर्ष वाजपेयी, शिखर मलिक, ऋषि शर्मा, छत्रपाल प्रजापति, अनिकेत यादव, अंकित पटेल, राजेन्द्र धाकड़, सत्यम पटेल, अनुराग पटेल और फराज हुसैन को पकड़ा है।



Source link