Chaitya’s son Aditya ranks 898 in All India | चाय वाले के बेटे आदित्य की ऑल इंडिया में 898वीं रैंक

Chaitya’s son Aditya ranks 898 in All India | चाय वाले के बेटे आदित्य की ऑल इंडिया में 898वीं रैंक


विदिशा13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • विदिशा शहर के कई बच्चों ने ऑल इंडिया रैंकिंग में स्थान हासिल किया

ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस के नतीजे सोमवार को जारी हो गए हैं। जेईई एडवांस 2020 परीक्षा में विदिशा शहर के कई बच्चों ने ऑल इंडिया रैंकिंग में स्थान हासिल किया है। इस परीक्षा में विदिशा शहर के कई सामान्य परिवारों के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। चाय हो होटल चलाने वाले अतुल जैन के बेटे आदित्य जैन ने जेईई एडवांस में ऑल इंडिया रैेंकिंग में 898 रेंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है। इसी तरह विजेंद्र सिंह एकेडमी के छात्र तेजस्व श्रीवास्तव ने आल इंडिया रैंकिंग में 3028वीं रेंक हासिल की है। इसके अलावा अन्य छात्र-छात्राओं ने भी जेईई एडवांस की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिनकी उपलब्धि से शिक्षकों में खुशी का माहौल है।

जेईई एडवांस परीक्षा 27 सितंबर 2020 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 1.6 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और कोरोना वायरस के चलते 96 फीसदी छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। 1.5 लाख में से 43 हजार छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। जेईई एडवांस में पास हुए छात्र-छात्राएं आईआईटी इंजीनियरिंग, विज्ञान या वास्तुकला में बैचलर, इंटीग्रेटेड मास्टर या बैचलर-मास्टर ड्यूल डिग्री की ओर स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं।

-अथर्व की ओबीसी कैटेगरी में 1328वीं रेंक

शहर के मिठाई विक्रेता राजेंद्र नेमा पुत्र अथर्व नेमा ने जेईई एडवांस में आल इंडिया रैंकिंग में जहां 8821वीं रेंक हासिल की है, वहीं ओबीसी कैटेगरी में अथर्व की रैंकिंग 1328 है। अथर्व ने बताया कि उन्होंने नियमित रूप से 9 घंटे पढ़ाई की है। अब वह मद्रास आईआईटी कॉलेज से एडमिशन लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं।

इन छात्र-छात्राओं ने भी हासिल की ऑल इंडिया रेंकिंग: विजेंद्र सिंह अकेडमी की छात्रा स्मृति जैन की आल इंडिया रैंकिंग 9512, श्वेता सोनी की एआईआर रैंकिंग 23803 और ओबीसी में 5564, सोनम साहू की एआईआर 24843 और ओबीसी में 5872, आशय जैन की एआईआर 18129, खुशी पंथी की एससी कैटेगरी में 1507 और रिकिता जाटव की एससी कैटेगरी में 2752 रेंक रही है।

लगातार 10 घंटे की पढ़ाई की, सभी को मिला सहयोग अब कंप्यूटर साइंस से बीटेक करूंगा: आदित्य

जेईई एडवांस में 898वीं रेंक हासिल करने वाले आदित्य जैन ने बताया कि उन्होंने इस परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की है। नियमित रूप से 8 से 10 घंटे की पढ़ाई कर परीक्षा में यह रेंक प्राप्त की है। आदित्य ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता का प्रोत्साहन और शिक्षकों के मार्गदर्शन को श्रेय दिया है। आदित्य ने बताया कि वह अब अच्छे आईआईटी कॉलेज से कंप्यूटर साइंस ब्रांच से बीटेक करना चाहते हैं



Source link