Gambling was going on behind the hotel, two caught | होटल के पीछे चल रहा था जुआ फड़, दो पकड़े

Gambling was going on behind the hotel, two caught | होटल के पीछे चल रहा था जुआ फड़, दो पकड़े


दतिया14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिगना पुलिस ने रविवार देर शाम ग्राम सिकंदरा में मीरा होटल के पीछे चल रहे जुआ के फड़ पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से उत्तरप्रदेश के झांसी जिले में रहने वाले दो जुआरियों को गिरफ्तार कर नगदी रुपए व ताश गड्‌डी जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी वैभव गुप्ता ने बताया कि रविवार शाम ग्राम सिकंदरा में मीरा होटल के पीछे जुआ खेले जाने की सूचना मिली।

पुलिस ने जुआ के फड़ पर दबिश देकर जुआ खेल रहे सुरेश यादव और राजू बरार निवासी डंगरावाहा झांसी को गिरफ्तार किया। साथ ही जुआ के फड़ से 3130 रुपए नगद व ताश की गड्‌डी जब्त कर प्रकरण दर्ज किया।



Source link