Get a glimpse of Singoria from home to crematorium | सिंगोरिया की एक झलक पाने घर से श्मशान तक सैलाब

Get a glimpse of Singoria from home to crematorium | सिंगोरिया की एक झलक पाने घर से श्मशान तक सैलाब


बड़ौदा3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • चार धाम की यात्रा के दौरान केदारनाथ में बजरंग दल नेता का हृदयगति रुक जाने से हो गया था निधन

बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष का शव सोमवार को बड़ौदा पहुंचा। इस दौरान पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए पूरा नगर उमड़ पड़ा। अंतिम यात्रा के दौरान पूरा नगर भगवामय नजर आया।

प्रखंड अध्यक्ष के सम्मान में लोगों ने घर से लेकर श्मशान घाट तक सड़क के दोनों ओर भगवा झंडे लगाए तो कई जगह रंगोलियां तक तैयार कीं। इस दौरान अंतिम यात्रा में करीब 5 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। गौरतलब है कि बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष महावीर सिंगोरिया की चार धाम की यात्रा के दौरान केदारनाथ में दर्शन करने के बाद शनिवार को हृदयगति रूक जाने से उनका निधन हो गया था। इससे पूरे बड़ौदा नगर में शोक लहर छाई रही।

सोमवार की सुबह करीब 9 बजे महावीर का पार्थिव शव बड़ौदा नगर में पहुंचा वैसे ही चीख-पुकार शुरू हो गई। पार्थिव देह के दर्शनों के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। महावीर के घर से लेकर श्मशान घाट के रास्तों को भगवा रंग से रंग दिया। महावीर के निधन पर माली समाज के द्वारा सब्जी मंडी भी बंद रखी गई।

समाजसेवी और गौसेवक के रूप में थी पहचान
बड़ौदा निवासी और बड़ौदा प्रखंड में बजरंग दल के अध्यक्ष महावीर सिंगोरिया की पहचान समाजसेवी और गोसेवक के रूप में भी जानते थे। महावीर को किसी कि भी छोटी से छोटी समस्या के बारे में पता चले तो वह तुरंत उनकी मदद करने के लिए पहुंच जाते थे। यही वजह थी कि महावीर के निधन की खबर से पूरा कस्बा शोक में डूब गया। उनके परिवार में माता-पिता, बड़े भाई, महावीर की पत्नी व एक पुत्र और एक बेटी हैं।



Source link