Indore Factory Robbery Latest News Update: Accused Arrested By Banganga Police | फैक्ट्री के ऑफिस का ताला तोड़कर 7 लाख रुपए नकद ले गए, सोने की अंगूठी और पल्सर खरीदी, दो लाख रुपए कर दिए मौज-मस्ती में खर्च

Indore Factory Robbery Latest News Update: Accused Arrested By Banganga Police | फैक्ट्री के ऑफिस का ताला तोड़कर 7 लाख रुपए नकद ले गए, सोने की अंगूठी और पल्सर खरीदी, दो लाख रुपए कर दिए मौज-मस्ती में खर्च


इंदौर19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी जीतू और रवि के खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज।

  • दिसंबर 19 में सुखलिया में श्रेया फर्नीक्राफ्ट प्रायवेट लिमिटेड फैक्ट्री में वारदात काे अंजाम दिया
  • आरोपी जीतू के विरुद्ध 12 आपराधिक प्रकरण और रवि के विरुद्ध 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज

करीब 8 महीने पहले श्रेया फर्नीकाफ्ट प्रायवेट लिमिटेड फैक्ट्री का ताला तोड़कर 7 लाख रुपए चोरी करने वाले दो चोरों को बाणगंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से 3 लाख 13 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा चोरी के रुपयों से खरीदी दो अंगूठी और एक पल्सर बाइक भी जब्त की है। इनके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले हैं। आरोपी आदतन अपराधी हैं, दोनों पर 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

बाणगंगा पुलिस क अनुसार 19 दिसंबर 2019 को सेक्टर डी सुखलिया में श्रेया फर्नीक्राफ्ट प्रायवेट लिमिटेड फैक्ट्री में अज्ञात चोरों ने वारदात काे अंजाम दिया था। चाेर ऑफिस का ताला तोड़कर अलमारी में रखे करीब 7 लाख रुपए नकद चोरी कर ले गए थे। मामले में फैक्ट्री मालिक अजय पिता प्यारेलाल मलिक निवासी 68 शीतल नगर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी जीत उर्फ छित पिता मगन बघेल निवासी ग्राम डेकाकुण्ड अलीराजपुर को दीपमाला शराब दुकान के पास सांवेर रोड से एक देशी कट्टा 12 बोर और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

आरोपियों के पास से देशी कट्टा भी बरामद हुआ है।

आरोपियों के पास से देशी कट्टा भी बरामद हुआ है।

पूछताछ में आरोपी नेे बताया कि उसने अपने साथी रवि उर्फ चावल के साथ मिलकर सुखलिया डी सेक्टर में श्रेया फर्नीक्राफ्ट प्रायवेट लिमिटेड फैक्ट्री में घुसकर करीब 7 लाख रुपए की चोरी की थी। इस पर पुलिस ने रवि उर्फ चावल पिता प्रकाश साहू निवासी गोविंद नगर खारचा इंदौर को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 3 लाख 13 हजार रुपए, चोरी के रुपए से खरीदी 2 सोने की अंगूठी कीमती करीब 25 हजार एक पल्सर बाइक सहित कुल 5 लाख रुपए का माल बरामद किया। आरोपियों ने बताया कि करीब दो लाख रुपए वे खर्च कर चुके हैं। आरोपी जीतू के विरुद्ध 12 आपराधिक प्रकरण और रवि के विरुद्ध 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।



Source link