IPL 2020: U19 World Cup star pacer Kartik Tyagi makes Rajasthan Royals debut | IPL 2020: इस U-19 सितारे ने किया आईपीएल में डेब्यू, जानिए अब तक का सफर

IPL 2020: U19 World Cup star pacer Kartik Tyagi makes Rajasthan Royals debut | IPL 2020: इस U-19 सितारे ने किया आईपीएल में डेब्यू, जानिए अब तक का सफर


नई दिल्लीः आईपीएल के 20वें मुकाबले में 19 साल के भारतीय गेंदबाज कार्तिक त्यागी को डेब्यू का मौका मिला. जैसे ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम में कार्तिक को शामिल करने का ऐलान किया, तो उसके बाद फिर से त्यागी खेल सुर्खियों में शुमार हुए.

आज हम आपका परिचय उस कार्तिक त्यागी से करा रहे हैं जिसने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट चटकाए हैं लिहाजा आईपीएल में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. आइए जानते हैं कार्तिक त्यागी का अब तक का सफर. बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ डेब्यू मैच में त्यागी ने 4 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट झटका.

हापुर के एक गांव से ताल्लुक रखते हैं त्यागी
कार्तिक त्यागी का जन्म उत्तर प्रदेश के हापुर जिले के एक छोटे से गांव धनौरा में 8 नवंबर साल 2000 में हुआ था. कार्तिक के पिता योगेंद्र त्यागी किसान हैं और गांव में खेती करते हैं. काफी लंबे संघर्ष के बाद वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं. हालांकि, अब वे अच्छे- अच्छे बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से मैदान पर चित कर देते हैं.  

 

 

बॉल को विकेट के दोनों ओर स्विंग कराने के लिए फेमस हैं त्यागी
कार्तिक त्यागी बॉल को विकेट के दोनों ओर स्विंग कराने के लिए फेमस है. गेंदबाजी के अलावा कार्तिक शानदार यॉर्कर कराने की काबिलियत भी रखते हैं. वह उत्तर प्रदेश के लिए अंडर-14, विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16, यूपी अंडर-19 और यूपी के लिए रणजी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट खेल चुके हैं. त्यागी ने यूपी के लिए अपना लिस्ट ए डेब्यू फरवरी, 2018 को किया था. इसके अलावा कार्तिक ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच रेलवे के खिलाफ अक्टूबर, 2017 में खेला था. अच्छी हाइट होने के चलते कार्तिक लगातार 140 की स्पीड से गेंदबाजी कर बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा सकते हैं. 

अंडर 19 विश्व कप से मिली पहचान
कार्तिक त्यागी का नाम खेल सुर्खियों में उस वक्त आया जब उन्होंने साल 2020 अंडर-19 विश्व कप खेला और जीत हासिल की. इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से बड़े बड़े दिग्गजों का ध्यान खींचा था. इस टूर्नामेंट में त्यागी ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अकेले के दम पर भारतीय टीम को जीत दिला दी थी. इस मैच में उन्होंने 24 रन देकर चार विकेट झटके थे. त्यागी 2020 अंडर-19 विश्व कप में त्यागी ने छह मैचों में 3.45 इकॉनमी से 11 विकेट चटकाए थे. 

त्यागी को खरीदने के लिए लग गई थी पंजाब और राजस्थान की होड़
मालूम हो कि आईपीएल की राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम ने 2019  की नीलामी के दौरान कार्तिक को 1.30  करोड़ रुपए में खरीदा था. उस दौरान कार्तिक को अपनी-अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए राजस्‍थान रॉयल्स और किंग्‍स इलेवन पंजाब के बीच होड़ लग गई थी लेकिन बाद में त्याही राजस्‍थान की टीम में शामिल हुए. 





Source link