- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Manure Warehouse In charge Died In Road Accident, On The Second Day The Youth Filled The Highway Pit … On Khandwa Amravati Highway, There Was An Accident On Sunday Afternoon In Saving The Pit Near Telia Baba
तुकईथड़16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
युवाओं ने पत्थर, मुरम डालकर हाईवे के बड़े गड्ढे भरे ताकि हादसे में और किसी की जान न जाए।
- गोदाम प्रभारी का साथी गंभीर घायल, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
इंदौर-इच्छापुर हाईवे के बाद अब खंडवा-अमरावती हाईवे पर भी हादसे बढ़ते जा रहे हैं। बदहाल हो चुके हाईवे पर गड्ढों के कारण रविवार दोपहर एक और जान चली गई। गहरे गड्ढे को बचाने में असंतुलित होकर पेड़ से बाइक टकराने से तुकईथड़ कृषि उप मंडी स्थित वेयरहाउस में खाद गोदाम प्रभारी श्याम बहादुर शाह की मौके पर मौत हो गई। उनका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे के बाद शेखपुरा के युवक घायल की मदद के लिए आगे आए, वहीं दूसरे दिन सोमवार को उन्होंने हाईवे के गड्ढों का भराव किया, ताकि इनके कारण और किसी की जान नहीं जाए।
श्याम बहादुर शाह कम्प्यूटर ऑपरेटर लोकेश के साथ शासकीय कार्य से खंडवा गए थे। यहां से लौटते समय रविवार दोपहर करीब 3 बजेदेड़तलाई से 10 किमी दूर तेलिया बाबा के पास घाट और अंधे मोड़ पर गड्ढे को बचाने में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इसमें श्याम बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं लोकेश को पैरों में फ्रैक्चर हुआ है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल ने हमें हाथ के इशारे से रोका, दूसरा व्यक्ति पेड़ की टहनी में फंसा था, सिर से बह रही थी खून की धार
शेखपुरा के मोंटू सोनी ने बताया दोस्तों के साथ खंडवा से शेखपुरा जा रहा था। रास्ते में एक घायल आदमी हमें हाथ के इशारे से रुकने को कह रहा था। रुके और देखा तो पेड़ से टकराई बाइक पूरी तरह टूट चुकी थी। एक व्यक्ति पेड़ की मोटी टहनी के बीच फंसा था। उसके सिर से खून की धार बह रही थी। मेरे साथ दोस्त मुकेश दरबार और मनोज मौर्य ने घायल को पेड़ से निकालकर सड़क पर लिटाया। हमें लगा शायद वो बेहोश है। एंबुलेंस108 को फोन कर बुलवाया और दोनों को खकनार के अस्पताल भिजवाया। घायल लोकेश ने बताया सामने से अचानक एक कार आई। उसी जगह बड़ा गड्ढा था, उसे बचाने में हमारी बाइक रोड पर पड़ी गिट्टी पर जा चढ़ी। संतुलन बिगड़ा और बाइक पेड़ से टकरा गई। साहब को काफी चोटें आईं।
बिहार से आए पिता को जाना था छोड़ने
सोमवार सुबह 10 बजे शव तुकईथड़ लाने के बाद खोखरी नदी मुक्तिधाम पर श्याम बहादुर का अंतिम संस्कार किया गया। वे परिवार के साथ10 साल से तुकईथड़ में किशोर चौधरी के मकान में किराए से रह रहे थे। लॉकडाउन के पहले पिता बिहार से उनके पास आए थे। श्याम बहादुर उन्हें छोड़ने जाने वाले थे।
हाईवे पर आधे फीट से ज्यादा गहरे गड्ढे, आए दिन हादसे
हाईवे पर तेलिया बाबा के पास आधे फीट से ज्यादा गहरे गड्ढे हो गए हैं। इस कारण यहां रोजाना हादसे हो रहे हैं। हादसे रोकने के लिए सोमवार को शेखपुरा के अंकित सोनी, वैभव सोनी, बसंत सोनी, कार्तिक मौर्य, शुभम मालवीय, मनोज मौर्य और संजय पवार सहित अन्य युवक आगे आए। उन्होंने पत्थर और मुरम डालकर बड़े गड्ढों का भराव किया।