Members discussed about regular postal system, increase in enrollment | नियमित डाक व्यवस्था, नामांकन वृद्धि पर सदस्यों ने किया विमर्श

Members discussed about regular postal system, increase in enrollment | नियमित डाक व्यवस्था, नामांकन वृद्धि पर सदस्यों ने किया विमर्श


बाड़ी3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • ब्लॉक स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक हुई

कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय निष्पादक समिति बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सियाराम मीणा द्वारा की गई। कार्यशाला में मीना ने कहा कि शिक्षा विभाग में समय पर शाला दर्पण अपडेशन के अंतर्गत नामांकन वृद्धि, एफ टी बी वितरण, नियमित डाक व्यवस्था पर चर्चा की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश कुमार गर्ग अतिरिक्त परियोजना समन्वयक धौलपुर द्वारा शाला दर्पण रैंकिंग सुधार हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर अपडेशन, उजियारी पंचायत, ज्ञान संकल्प पोर्टल पर चर्चा की।विशिष्ट अतिथि वीर सिंह अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी धौलपुर द्वारा अपने उद्बोधन में आधार लिंक, एसडीएमसी पंजीकरण, नीलामी संबंधित, पोषाहार व्यवस्था से संबंधित विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।



Source link