No problem in Unav Hospital | उनाव अस्पताल में महिला डॉक्टर नहीं, महिला मरीज को मर्ज बताने में होती है परेशानी

No problem in Unav Hospital | उनाव अस्पताल में महिला डॉक्टर नहीं, महिला मरीज को मर्ज बताने में होती है परेशानी


उनाव10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • ग्रामीण कई बार महिला डॉक्टर पदस्थ करने की कर चुके मांग

उनाव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महिला चिकित्सक नहीं है। महिला चिकित्सक के अभाव में स्त्री एवं प्रसूति रोगों से जूझ रही ग्रामीण अंचल की महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, फिर भी विभाग के आला अफसरों द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जिससे महिला रोगियों को नर्सों के सहारे इलाज कराने के लिए विवश होना पड़ रहा है।

दतिया विकासखंड में उनाव बालाजी के अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय अस्पताल का दर्जा प्राप्त है। लेकिन सुविधाओं के नाम पर आज भी व्यवस्थाओं का टोटा बना हुआ है। जबकि दस हजार की आबादी वाले कस्बे के अलावा तीन दर्जन गांव के लोग अपना उपचार कराने के लिए आते हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराने हेतु आने वाली महिलाओं को महिला चिकित्सक के अभाव में समस्याओं से दो चार होना पड़ता है।

यहां महिला चिकित्सक की तैनाती न होने से महिला रोगियों को नर्स आदि से ही अपनी प्राइवेट परेशानी बताने को विवश होना पड़ता है अथवा झांसी के प्राइवेट चिकित्सालयों की राह पकड़नी पड़ती है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता दमयंती उनया का कहना है कि कई बार महिला चिकित्सक की तैनाती के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन समस्या जस के तस बनी हुई है।



Source link