Police went to investigate blast in Bhatti, boy and girl found in suspicious condition in hotel | भट्‌टी में विस्फोट की जांच करने गई पुलिस को होटल में संदिग्ध हालत में मिले लड़का-लड़की

Police went to investigate blast in Bhatti, boy and girl found in suspicious condition in hotel | भट्‌टी में विस्फोट की जांच करने गई पुलिस को होटल में संदिग्ध हालत में मिले लड़का-लड़की


विदिशा16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • महिला काे हिरासत में लेकर रिकार्ड जब्त किया

रामलीला क्षेत्र में सोमवार को एक होटल में अवैध गतिविधियां संचालित होने का मामला सामने आया है। दरअसल होटल के पास संचालित लोहा पीटा की दुकान की भट्टी में अचानक विस्फोट हो गया। इसमें एक महिला के झुलने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस बात की शिकायत पुलिस पास पहुंची थी। जब मौके पर पुलिस जांच करने पहुंची तो पास की होटल में संदिग्ध हाल में लड़का -लड़की होने की सूचना मिली । होटल में अवैध गतिविधियां संचालित होने का मामला आने के बाद पुलिस ने यहां से एक महिला को हिरासत में भी लिया है और होटल का रिकार्ड भी जब्त कर लिया। जबकि लड़का मौके पर नहीं मिला।

महिला के झुलसने की थी सूचना

कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र झा ने बताया कि रामलीला क्षेत्र में लोहापीठा का काम करने वाली एक महिला गीताबाई ने थाने में शिकायत की थी कि उनकी दुकान के नजदीक होटल के कुछ लोगों ने उनकी भट्टी में कुछ ज्वलनशील पदार्थ डाला था, जिससे वह झुलस गई है। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस जब वहां पहुंची तो होटल में चल रही गतविधियों की जानकारी पुलिस को मिली। दरबार होटल के संचालक अनिल जैन से पूछताछ कर रहे हैं।



Source link