Protests against agriculture ordinance start in every village, demand for repeal | कृषि अध्यादेश का गांव-गांव में विरोध शुरू, निरस्त करने की मांग

Protests against agriculture ordinance start in every village, demand for repeal | कृषि अध्यादेश का गांव-गांव में विरोध शुरू, निरस्त करने की मांग


विदिशा14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून का लगातार विरोध हो रहा है। स्वाभिमानी किसान मजदूर संगठन ने गांव-गांव में अभियान चलाया है। यात्रा के संयोजक कृषक शिवराज पिपरोदिया ने बताया कि गांव-गांव जाकर राष्ट्रपति के नाम किसानों से इस काले कानून को निरस्त करने के लिए किसानों से पत्र लिखवा रहे हैं। अहमदपुर के हाट पहुंचकर किसानों ने 256 पत्र लिखे। पत्र में किसानों ने लिखा कि महामहिम यह काला कानून हम किसानों को गुलामी की ओर ले जाएगा। यात्रा के दौरान किसान नेता मोहरसिंह रघुवंशी ने कहा की सरकार जिस प्रकार से उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए 3 कानून बनाए हैं।

सरकार अगर वास्तव में किसानों का भला चाहती है तो सरकार को एक कानून और पास करना थी वह कानून यह होना थी कि कोई भी उद्योगपति व्यापारी अगर किसान की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दाम पर किसान की फसल खरीद ती है तो उसको गैर जमानती धाराओं में सीधा जेल भेज दिया जाए।



Source link