Sanai Panchayat sarpanch lost battle with Corona 439 sample reports yielded 14 positives | कोरोना से जंग हार गई सनाई पंचायत सरपंच 439 सैंपल रिपोर्ट में निकले 14 पॉजिटिव

Sanai Panchayat sarpanch lost battle with Corona 439 sample reports yielded 14 positives | कोरोना से जंग हार गई सनाई पंचायत सरपंच 439 सैंपल रिपोर्ट में निकले 14 पॉजिटिव


दतिया18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • एक सप्ताह बाद संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर से आया उछाल

सोमवार को मेडिकल कॉलेज से आई 439 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट में 14 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई। करीब एक सप्ताह बाद फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इतनी बड़ी संख्या में उछाल हुआ है। इससे पहले रविवार तक संक्रमितों की संख्या 3 तक पहुंच गई थी। वहीं करीब एक सप्ताह से ग्वालियर से कल्याण हॉस्पीटल में भर्ती कोरोना संक्रमित ग्राम पंचायत सनाई की सरपंच बबीता (38) पत्नी सियाशरण रावत की मौत हो गई। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1236 पर पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को मेडिकल काॅलेज से आई 439 कोरोना सैंपल रिपोर्ट में बुंदेला कॉलोनी में किराना दुकानदार राकेश श्रीवास्तव, उनका बेटा अंकित श्रीवास्तव, राजघाट तिराहे पर आदित्य गुप्ता, पवैया के बाग में जगदीश प्रसाद शर्मा, अनुभव शर्मा, राजघाट कॉलोनी में रविकांत पुत्र राधेश्याम गुप्ता, मानसरोवर कॉलोनी में रति पुत्री हरभजन कौर, अनमोल पुत्र हरभजन कौर, राजेंद्र पत्नी हरभजन कौर, पंडोखर में जहीर पुत्र रहमत खान, ग्राम लिधौराहवेली में निशांत गौतम, प्रज्ञा गौतम, ग्राम भिटौरा में आशिकी अहिरवार और भांडेर के वार्ड 12 में रमेश पुत्र श्रीचरन वर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

वहीं ग्राम पंचायत सनाई की सरपंच बबीता पत्नी सियाशरण रावत की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई। सरपंच बबीता का स्वास्थ्य खराब होने पर 23 सितंबर को जिला अस्पताल में कोरोना सैंपल कराया गया था और सैंपल पॉजिटिव आने पर अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन हालत बिगड़ने पर पांच दिन बाद परिजन ने सरपंच को ग्वालियर के केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया लेकिन वहां भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ।

इसके बाद ग्वालियर के ही कल्याण अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन यहां भी आराम न मिलने पर परिजन रविवार देर रात दिल्ली ले जा रहे थे लेकिन इससे पहले ही सरपंच ने दम तोड़ दिया। सोमवार को परिजन शव घर लेकर आए और दाह संस्कार किया। वहीं सरपंच के पति सियाशरण और बेटे राहुल की रिपोर्ट 24 सितंबर को पॉजिटिव आई थी और 27 सितंबर को निगेटिव हो गई।



Source link