शिवपुरी15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- शहर के पर्यटन केंद्र पर मोटर खराब होने के कारण पानी नहीं मिलने से पौधे सूख रहे हैं
शहर के पर्यटन केंद्र की मोटर को निकलवाकर उसे सुधरवाने का काम 4 महीने बाद अंतत: नगरपालिका ने कर दिया लेकिन मोटर डलने के बाद महज 1 घंटे ही उससे पानी मिला और वह फिर से खराब हो गई। जिसकी शिकायत फिर से वार्ड वाशिंदों ने नगरपालिका से की है।
दरअसल दैनिक भास्कर ने पर्यटक केंद्र को संवारने लगाए पौधे, पानी के अभाव में सूखे, अब अफसर बोले दिखवाते हैं शीर्षक से खबर का प्रकाशन 5 अक्टूबर के अंक में किया था। जिसे सुधरवाने की बात प्रभारी सीएमओ गोविंद भार्गव ने की थी। पर्यटन केंद्र में मदद बैंक के सेवादार बृजेश तोमर ने बताया कि नगरपालिका का अमला मोटर सुधारने आया और वह मोटर सुधारकर भी गया।
लेकिन महज 1 घंटे ही टयूबवेल की मशीन ने पानी दिया और इसके बाद यह फिर से खराब हो गई। सोमवार को इसकी शिकायत वार्ड वासियों ने फिर सीएमओ और डिप्टी कलेक्टर काजल जावला से की। जिस पर उन्होंने कहा कि उन्हें तो बताया गया है कि मोटर शुरू हो गई। यदि फिर से बंद हो गई है तो मैं उसे आज ही दिखवाती हूं।
इसके कुछ देर बाद नगरपालिका के मोटर निकालने वाले लोग आए और उन्होंने मोटर वापस निकाली। उम्मीद है कि अब सोमवार शाम या मंगलवार सुबह तक यह मोटर वापस टयूबवेल में डल जाएगी और इसके बाद पार्क में फिर से पानी देने की सुविधा मिलने से पौधे नष्ट होने से बचेंगे।
इस संबंध में बृजेश तोमर, सेवादार, मदद बैंक का कहना है कि हमने शिकायत की और दैनिक भास्कर में खबर छपी तो प्रशासन में हड़कंप मचा और अंतत: मोटर सुधारने नपा की टीम आ गई। इसके बाद मोटर भी सुधर गई लेकिन वह महज 1 घंटे ही चली। अब वापस शिकायत करने पर आज मोटर तो निकाल कर ले गए हैं, लेकिन देखो वह इसे कब लगाते हैं।
मोटर यदि फिर खराब हो गई है तो हम दिखवा लेते हैं
हमने कल शाम को ही मोटर डलवा दी थी और हमें सूचना भी मिली थी कि मोटर चालू हो गई है। यदि फिर से खराब हो गई है तो हम इसे अभी दिखवा लेते है।
काजल जावला, सहायक कलेक्टर शिवपुरी, प्रभारी अधिकारी नगरपालिका