The number of passengers at Bhopal railway station increased by 25 percent in September compared to June; Number of special trains added 25 in October | जून के मुकाबले सितंबर में भोपाल रेलवे स्टेशन पर 25 प्रतिशत तक बढ़ी यात्रियों की संख्या; अक्टूबर में 25 जोड़ी हुई स्पेशल ट्रेनों की संख्या

The number of passengers at Bhopal railway station increased by 25 percent in September compared to June; Number of special trains added 25 in October | जून के मुकाबले सितंबर में भोपाल रेलवे स्टेशन पर 25 प्रतिशत तक बढ़ी यात्रियों की संख्या; अक्टूबर में 25 जोड़ी हुई स्पेशल ट्रेनों की संख्या


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Number Of Passengers At Bhopal Railway Station Increased By 25 Percent In September Compared To June; Number Of Special Trains Added 25 In October

भोपाल21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

25 मार्च को लॉकडाउन के बाद से भोपाल स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया था।

  • सितंबर तक 21 जोड़ी ट्रेनों का संचालन भोपाल से हुआ
  • 25 मार्च को लॉकडाउन के बाद भोपाल स्टेशन पर बंद हो गया था ट्रेनों का आवागमन, 14 मई को फिर शुरू हुई पहली ट्रेन

भोपाल रेलवे स्टेशन पर जून के मुकाबले आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो गई है। इस दौरान सितंबर के महीने तक 21 जोड़ी यानी 42 ट्रेनों का संचालन भोपाल स्टेशन पर आते-जाते वक्त हुआ। हालांकि पिछले साल के सितंबर के महीने के मुकाबले यह आंकड़ा 50 फीसदी से भी कम रहा है, लेकिन उस दौरान भोपाल स्टेशन से 138 ट्रेनें आवागमन करती थीं। भोपाल स्टेशन के डायरेक्टर एसके प्रसाद का कहना है कि ट्रेनों की संख्या बढ़ने के साथ ही यात्री भी बढ़ने लगे हैं।

मई में 5 जोड़ी राजधानी स्पेशल गाड़ियां भोपाल में लेने लगी थीं स्टॉपेज
25 मार्च को लॉकडाउन के बाद से भोपाल स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया था। उसके बाद पहली ट्रेन का आगमन बिलासपुर राजधानी स्पेशल के रूप में 14 मई की रात 12:30 बजे हुआ। मई में 5 जोड़ी राजधानी स्पेशल गाड़ियां भोपाल स्टेशन पर स्टॉपेज लेती रहीं, लेकिन यात्रियों की संख्या कम थी। एक जून से जब देशभर में 200 ट्रेनें शुरू की गईं, तो उनमें से भोपाल में 14 जोड़ी ट्रेनों को हाल्ट मिला और यात्रियों की संख्या बढ़ती गई।

अगस्त में 17 जोड़ी हुई ट्रेनों की संख्या
अगस्त के महीने के दौरान तीन जोड़ी ट्रेनें रेलवे ने और बढ़ा दीं। इससे संख्या 17 जोड़ी तक पहुंच गई और यात्री भी धीरे-धीरे बढ़ने लगे और उनकी संख्या 20 हजार को पार कर गई।

30 हजार पार हो गई यात्रियों की संख्या
रेलवे ने यात्रियों की मांग के आधार पर 4 जोड़ी ट्रेनें सितंबर में बढ़ा दीं। इससे संख्या 21 पहुंच गई। यानी 42 ट्रेनें भोपाल स्टेशन पर आवागमन करने लगीं और यात्रियों की संख्या भी 30 हजार को पार कर गई।

दो क्लोन सहित 4 जोड़ी बढ़ाना पड़ीं
अक्टूबर की शुरुआत में रेलवे को दो जोड़ी क्लोन समेत कुल 4 जोड़ी ट्रेनें विभिन्न स्थानों से आ रही मांग व वेटिंग के बाद बढ़ा दी हैं। अब भोपाल में हाल्ट व शुरू होने वाली कुल ट्रेनें 25 जोड़ी या 50 ट्रेनें हैं।

आज से रेवांचल स्पेशल एक्स. हबीबगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-5 से चलेगी
हबीबगंज से रीवा के बीच चलाई जा रही रेवांचल स्पेशल एक्सप्रेस मंगलवार से अगले 21 दिनों तक हबीबगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 के स्थान पर 5 नंबर से चलाई जाएगी। मंगलवार से प्लेटफॉर्म-2 पर वाशिंग एप्रॉन का निर्माण कार्य शुरू होने के कारण रेवांचल स्पेशल के प्लेटफॉर्म में बदलाव किया जा रहा है। यह ट्रेन नियमित रूप से प्लेटफॉर्म नंबर-2 से ही चलती है, लेकिन वाशिंग एप्रॉन के टूटे हुए हिस्सों का निर्माण करने के लिए यह बदलाव किया गया है।

यदि इस ट्रेन से अपनी यात्रा की शुरुआत करने वाले यात्री हबीबगंज स्टेशन की सेकंड एंट्री यानी भेल तरफ से स्टेशन पर पहुंचेंगे, तो वे सीधे प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर ही पहुंचेंगे और उन्हें करीब 300 मीटर पैदल कम चलना पड़ेगा। जबकि प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर से इस ट्रेन को पकड़ने पहुंचने वालों को लगभग 300 मीटर की अतिरिक्त दूरी पैदल चलकर तय करना होगी।

डॉ. आंबेडकर नगर-भोपाल इंटरसिटी स्पेशल कल से
रेलवे ने अगली सूचना तक डॉ. आंबेडकर नगर (पुराना नाम महू) से भोपाल के बीच प्रतिदिन इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 7 अक्टूबर से चलाने का निर्णय लिया है। पूर्व में यह गाड़ी इंदौर से भोपाल के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस के नाम से चलती रही है, लेकिन लॉकडाउन अवधि के दौरान ही इस गाड़ी को दोनों ओर से डॉ. आंबेडकर नगर से चलाने की घोषणा कर दी गई, जिसे अमल में लाया जा रहा है। इस ट्रेन का टाइम-टेबल इस प्रकार है। 20 कोच वाली यह स्पेशल गाड़ी आते-जाते वक्त इंदौर जंक्शन, देवास, मक्सी, शुजालपुर और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर भी रुकेगी।



Source link