Training of employees from today | कर्मचारियों का प्रशिक्षण आज से

Training of employees from today | कर्मचारियों का प्रशिक्षण आज से


दतिया11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिले की भांडेर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव में अधिकारियों व कर्मचारियों को विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ तैनात किया गया है। इन सभी कर्मचारियों का प्रशिक्षण 6 अक्टूबर मंगलवार से 10 अक्टूबर शनिवार तक रावतपुरा सरकार कॉलेज झांसी रोड पर होगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि 6 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एफएसटी, वीएसटी, एमसीएमसी, एटी, वीवीटी, एसएसटी, जिला कंट्रोल रूम प्रभारी, शिकायत निवारण समिति में नियोजित अधिकारियों, कर्मचारियों का, 7 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर दोपहर 1 बजे तक सेक्टर अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स का, 8, 9 एवं 10 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे अपरान्ह 5 बजे तक मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्र. को प्रशिक्षण दिया जाएगा।



Source link