Two smugglers carrying liquor caught on bike; Action taken during checking at Bargaur Tirahe | बाइक पर दो पेटी शराब ले जा रहा तस्कर पकड़ा; बड़गौर तिराहे पर चेकिंग के दौरान की कार्रवाई

Two smugglers carrying liquor caught on bike; Action taken during checking at Bargaur Tirahe | बाइक पर दो पेटी शराब ले जा रहा तस्कर पकड़ा; बड़गौर तिराहे पर चेकिंग के दौरान की कार्रवाई


दतिया2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बड़ौनी थाना पुलिस ने सोमवार को बड़गौर तिराहे पर एक बाइक चालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो पेटी वियर और सात हजार रुपए कीमत की 25 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। पुलिस ने आरोपी से शराब, बियर और बाइक जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया कि सोमवार को सुबह पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर बड़गौर तिराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी ग्राम सहिड़ाखुर्द निवासी नरोत्तम पुत्र साहिब सिंह रावत बाइक क्रमांक एमपी 07 एमजी 6111 पर दो पेटी वियर की बोतल और 25 लीटर कच्ची शराब ले जाते हुए पकड़ा गया।

आरोपी शराब और वियर की पेटी ग्रामीण इलाकों में बेचने जा रहा था लेकिन बीच में ही धर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी बड़ौनी थाने में अवैध शराब परिवहन करने व बेचने के प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी की गिरफ्तारी में लक्ष्मीनारायण मिश्रा, राम सिंह, महेंद्र की मुख्य भूमिका रही।



Source link